होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए वैर पुलिस निकाला फ्लैग मार्च

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए वैर पुलिस ने गुरुवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। शाम 6 बजे शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च कस्वा के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। पुलिस बल ने फ्लैग मार्च पुलिस थाना से शुरुआत की। इसके बाद बस स्टैंड,किला रोड और पुराना बस स्टैंड होते हुए वाजार तक पहुंचे। फ्लैग मार्च का समापन थाने पर हुआ। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है। उन्होंने लोगों से मिल-जुलकर , आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। सभी अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया।






