खेत में रखी कटी हुई फसल में लगी आग फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू

अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत केसरोली गांव निवासी गौरव प्रजापत के खेत में अज्ञात कारणों से गेहूं कि फसल में आग लग गई।
इस घटना की सूचना जयपुर कन्ट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर अलवर व रीको अग्निशमन दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग से काफी फसल जल कर राख हो गई।






