नुक्कड़ सभा का होगा आयोजन, 21 ग्राम पंचायत सरपंचों ने दिया लिखित समर्थन, नेशनल हाईवे की मांग जारी

नारायणपुर । उपखण्ड क्षेत्र के रामलीला मैदान में चल रहे नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए 9वें दिन भी पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान जारी रहा। अभियान में अभी तक 2383 लोगों ने केंद्रीय मंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजा है। वही 21 ग्राम पंचायतो के सरपंचो ने अपने लेटर पैड पर लिखित में समर्थन दिया है। ग्राम पंचायत सरपंचों का कहना है कि नारायणपुर तहसील मुख्यालय से नेशनल हाईवे का निकलना अति आवश्यक है क्योंकि इस क्षेत्र का केंद्र बिंदु नारायणपुर है और सभी ग्रामवासियों की निगाहें भी केंद्र बिंदु पर टिकी हुई है। पोस्टकार्ड अभियान टीम द्वारा बताया गया कि नेशनल हाईवे की मांग को लेकर शीघ्र ही प्रत्येक ग्राम पंचायत सहित राजस्व गांवो में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मोनू शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, रणजीत प्रजापत, अशोक सोनी, यशराज नायक, प्रवीण वर्मा, राजेंद्र गुर्जर, पप्पू बागाली सहित आदि लोग मौजूद थे।






