विधायक कंवरलाल मीणा रहे विधानसभा दौरे पर,मिर्जापुर में उपतहसील भवन का किया भूमि पूजन, सुनी जनता की समस्याएं

अंता (शफीक मंसूरी ) विधायक कंवरलाल मीणा रविवार को अंता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने मिर्जापुर में उपतहसील भवन का विधि विधान से भूमि पूजन किया और आमजन से मुलाकात की इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली में यादे माता भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया जहाँ लोगो ने विधायक का स्वागत सत्कार किया।
विधानसभा दौरे के दौरान विधायक कंवरलाल मीणा ने विधायक कार्यालय पर आमजन से मुलाकात कर जनसुनवाई की ओर लोगो की समस्याओं का निस्तारण किया।बाद में नागदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मूर्ति स्थापना व सम्मान समारोह में भाग लिया इस दौरान विद्यालय परिवार व दिग्विजय सिंह नागदा के नेतृत्व में विधायक कंवरलाल मीणा जोरदार स्वागत किया ओर अंता में महर्षि समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया जहाँ दुपट्टा पहनाकर विधायक का स्वागत किया वही अंता में केशवराय जी महाराज व रामजानकी के नवनिर्मित मंदिर के रामजानकी प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुये।
विधायक कार्यालय पर मनाया बीजेपी स्थापना दिवस
अंता विधायक कंवरलाल के नेतृत्व में विधायक कार्यालय अंता में बीजेपी स्थापना बड़ी धूम धाम से मनाया गया इस दौरान विधायक कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी बीजेपी के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय व पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।इस दौरान विधायक कंवरलाल मीणा कहा की हमे गर्व है कि हम विश्व की सबसे बडी पार्टी बीजेपी परिवार के सदस्य है और आज जो देश को नई दिशा व दशा मिली है उसमें बीजेपी पार्टी का अहम योगदान रहा है ओर आज 21राज्यो में बीजेपी गठबंधन की सरकार है ओर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान में भजनलाल शर्मा की डबल इंजन की सरकार से देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है इस दौरान पालिका चेयरमैन रामेश्वर खंडेलवाल,बंसीलाल सोनी,बजरंगलाल धाकड़,भारत गालव,मोहित कालरा,अजय गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।






