नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप जैन मंदिर में 9 अप्रैल को होगा आयोजित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस के पूर्व भारत सहित विश्व के 108 देशों के नागरिक, धर्म, जाति और संप्रदाय की सीमाओं से ऊपर उठकर, विश्व शांति और आत्म कल्याण के लिए सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप करेंगे।
कस्बे में स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा। देश एवं विदेश के करोड़ों लोगों को शामिल करने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 9 अप्रैल) को सुबह 8:01 बजे से 9:36 बजे तक किया जा रहा है। यह जानकारी जैन समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने पत्रकार-वार्ता मे दी। नवयुवक मंडल अध्यक्ष धीरज जैन बताया कि यह भव्य आयोजन पूरे विश्व में एक ही दिन, एक ही समय पर आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में महामंत्र का जाप करने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
सुमत चंद जैन ने कहा कि इस समय पूरा विश्वअशांति, हिंसा और अराजकता में घिरा हुआ । है। लोगों को इस महत्व को ध्यान में रखते हुए अवश्य भाग लेना चाहिए। नवकार 68 अक्षरों का मंत्र है। यदि इस मंत्र का जाप लाखों भक्तों द्वारा एक साथ किया जाएगा तो इससे देश प्रदेश एवं विश्व शांति और कल्याण में अवश्य ही सहायता मिलेगी।
नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप से पूरे देश प्रदेश विश्व उपखंड क्षेत्र में शांति स्थापित करने, सकारात्मकता और आध्यात्मिक ऊर्जा उत्पन्न करने में मदद मिलेगी।
जैन समाज हरसाना अध्यक्ष भीकम जैन सुभाष चंद्र जैन नेअधिक से अधिक नागरिकों को सामूहिक नवकार महामंत्र पाठ में लक्ष्मणगढ़ सहित क्षेत्र में मौजपुर हरसाना बिचगावा मे भाग लेना चाहिए तथा शांति एवं कल्याण के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। नवकार महामंत्र का जाप किसी जाति, धर्म या व्यक्ति से संबंधित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से ब्रह्मांड में विद्यमान श्रेष्ठ गुणों को नमन किया जाता है।






