खण्डेलवाल महिला मंडल ने उत्साह से मनाया गणगौर उत्सव

अंता (शफीक मंसूरी ) खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा गणगौर उत्सव उत्साह के साथ मनाया, इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया, मंडल अध्यक्ष अमृता घिया ने बताया कि खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा खंडेलवाल धर्मशाला में गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया, जिसके दौरान बोर्ड मेंबर पूनम ओढ़, नीलम सरोया, रेखा जांघनिया, हर्षा खंडेलवाल, इंदिरा सेठी, अनीता सेठी, सुधा कूलवाल, मंजु कूड, राधे सिंगोदिया कृष्णा कूलवाल विष्णु सोखिया द्वारा विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई द्यइसके पश्चात बोर्ड मेंबर्स सहित कार्यकारिणी उपाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, दुर्गेश कलकलिया कोषाध्यक्ष मेघा खंडेलवाल सचिव राजेश सेठी, रेखा मेहता महामंत्री खुशबू ठाकुरिया, भावना तोडवाल मीडिया प्रभारी सुरभि धामानी,, रिंकी मेहता सांस्कृतिक मंत्री किरण, श्वेता सहसचिव रेखा धामानी, खुशबू संरक्षक सीमा, सुमन रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेहा केदावत, जिया महासचिव रोशनी कूलवाल, सुनीता खंडेलवाल संयोजक रानी ओढ़, लक्ष्मी सहसंयोजक आरती बुसर, ममता ओढ़, उषा ओढ़का स्वागत किया गयाद्य कलश सजाओ प्रतियोगिता के आयोजन में दुर्गेश और रेखा विजेता रहे द्यमहिलाओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जो मेन बाजार पोस्ट ऑफिस बगीची होते हुए वापस धर्मशाला पहुंची। जिसमें पोस्ट ऑफिस बगीची से महिलाओं ने कलश पूजन के साथ कलश धारण किए । सभी महिलाओं ने नृत्य और गीतों का आनंद लिया साथ ही सह भोज का आयोजन किया गया, इस दौरान इसर गणगौर के रूप में विष्णु कान्ता खंडेलवाल और सुनीता कायतवाल ने सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम के दौरान पंचायत अध्यक्ष मयंक ठाकुरिया, मंत्री अतुल घीया और महिला सदस्य शीला, शकुंतला, निधि, यामिनी, मोहिनी खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा।






