अनियंत्रित होकर पलटा खल से भरा ट्रक

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के समीप ततारपुर चौराहे बानसूर सड़क मार्ग पर कोलाण की घाटी में बुधवार सुबह खल से भरे एक ट्रक ब्रेक फेल होने कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद कुछ देर तक जाम की स्थित बनी रही।
सूचना मिलने पर ततारपुर थाने के हैड कांस्टेबल हंसराज यादव ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया व क्रेन की सहायता से ट्रक को हटवा कर यातायात सुचारू कराया।
हैंड कांस्टेबल ने बताया कि ट्रक केकड़ी से खल भरकर खैरथल जा रहा था।जैसे ही वह कोलाण की घाटी पहुंचा तो अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गये । पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर पड़ी खल की बोरियों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।






