कस्बे के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान काटे चालान: दुकानदारों ने किया विरोध

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ नगरपालिका ने कस्बे के मुख्य बाजार में चालान व अतिक्रमण की कार्यवाही। कार्यवाही के दौरान नगरपालिका के दल को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा और कुछ कार्यवाही करने के बाद नगरपालिका के दल को बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान दुकानदारों ने नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। नगरपालिका के वरिष्ठ प्रारूपकार विकास भूषण भारद्वाज ने बताया कि गोल सर्किल पर टाउन वेडिंग कमेटी की लॉटरी के माध्यम से कल लॉटरी निकाली गई थी। उसी की पालना को लेकर विक्रेताओं द्वारा गोल सर्किल से बस स्टैंड रोड स्थित खाई पर शिफ्ट कराने के लिए गए थे। जिन्होंने अभी भी वहां दुकानें नही लगाई थी। इसके लिए उनके चालान किये गए थे। इसी के साथ गोल सर्किल से चौपड़ बाजार की तरफ भी जिन दुकानदारों ने बाहर की तरफ नालियों को ढककर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। उन पर भी कार्यवाही की गई थी। वही दुकानदारों का विरोध था। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे आपसी समझाईश के साथ आगे भी नगरपालिका की कार्यवाही जारी रहेगी।






