रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग :रेस्टोरेंट में रखा पूरा सामान जलकर राख

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में नगर रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लगने से रेस्टोरेंट में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। घटना देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित सूरज सोनी पुत्र नरेश सोनी के रेस्टोरेंट में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब रेस्टोरेंट में लगी आग को देख तो तुरंत रेस्टोरेंट के मालिक सूरज को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सूरज ने जब रेस्टोरेंट का शटर खोला, तो देखा कि आग ने पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में लिया है। आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रेस्टोरेंट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक सूरज सोनी ने बताया कि आग की चपेट में आने से 6 डीप फ्रीजर, 4 काउंटर, 2 ओवन सहित खाने-पीने का सारा सामान जल गया जिससे अनुमानित तौर पर लाखों का नुकसान हो गया है।






