बढ़ती गर्मी एवं जल संकट को मद्देनजर जलदाय विभाग की योजनाओं की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत द्वारा प्रदेश में बढ़ती गर्मी एवं जल संकट को मद्देनजर रखते हुए भरतपुर के जलदाय विभाग की योजनाओं की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सांवत द्वारा अधिकारियों से मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गया।
बैठक में सावंत द्वारा हैंडपंप, ट्यूबवेल सहित अन्य पेयजल योजनाओं के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए आगामी मई माह तक सभी लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सांवत द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप फील्ड में प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए ताकि आमजन को लाभ मिल सके। बैठक में सांवत द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई साथ ही अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को ओर तेज करने के निर्देश दिए गए।






