रामगढ़ में धूमधाम से मनाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती
बाबा साहब अमर रहे अमर रहे के जयकारों से गूंजा कस्बा

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) विश्व रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती कस्बा संहिता आसपास के क्षेत्र में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर स्थित भाव सिद्ध महाराज मंदिर पर मेघवाल समाज वभीमआर्मी के द्वारा अंबेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जाटव समाज के अध्यक्ष मांगेलाल वर्मा ने की, कार्यक्रम में कस्बे के भामाशाह समाजसेवी भूतपूर्व सैनिक जयराम मीणा सहित भूतपूर्व सरपंच एडवोकेट भाजपा नेता देवेंद्र दत्ता समाजसेवी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बलिराम सैनी समाजसेवी अनिल जैन यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष युवा भाजपा नेता नवीन यादव डालचंद चौहान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान कोमल कोमल वर्मा पूर्व सरपंच महेंद्र महेंद्र कृष्णनपुव सरपंच भलाई समाज अध्यक्ष रामकिशोर बेरवा राजेंद्र सोनी सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे|
सभी अतिथियों का विकास समिति के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया उसके उपरांत बैंड बाजों व डीजे की धुन पर शोभायात्रा निकाली गई जो जिसके स्वागत के लिए रामगढ़ कस्बे के कई स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरु खान व यादव समाज समाज सेवी जय राम मीणा ठेकेदार व समाजसेवी अनिल जैनद्वारा मुख्य बाजार तहसील परिसर में गोविंदगढ़ मोड पर जलपान की व्यवस्था की गई थीमुख्य बाजार से होती हुई गुरुद्वारे के सामने से होती हुई अलवर दिल्ली मार्ग से पुण भाव सिद्ध महाराज मंदिर पहुंची जहां पर रॉयल टाइल्स के डायरेक्टर व समाजसेवी भूतपूर्व सैनिक जय राम मीणा के द्वारा सभी के भजन की व्यवस्था कराई गई|
इस मौके पर रवि कुमार धारा सिंह योगेश वर्मा रामनिवास डॉक्टर रामपाल सिंह नवल किशोर प्रभु दयाल इत्यादि समाज सेवी मांगेलाल वर्मा कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम में शोभायात्रा में रामगढ़ थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार की ओर से शांति व्यवस्था को बनाए रखते हुए अच्छी खासी व्यवस्था की गई थी|






