गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए दर्जनों गांवों में विभिन्न स्थानों पर लगाएं परिंडे
सकट. भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ़ के द्वारा इन दिनों पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे लगाने का अभियान चला रखा है। सर्व समाज हेल्प टीम के सदस्य कपूर भाबला नयागांव बोलका व राजेश कोठी नारायणपुर ने बताया कि क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ़ के द्वारा गत 18 मई से परिंडे लगाने की शुरूआत कि गई थी जो लगातार जारी है उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार को सकट सहित गांव कुंडला, बीरपूर, बीधोता, राजपूर बडा, नीमला, रतनपुरा, खरकडा, बड़ला, कुंडरोली, श्रीचंदपुरा आदि गांवों में विभिन्न स्थानों पर पेड़ों पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे बांधे गए और इन परिंडो में प्रति दिन पानी भरने के लिए ग्रामीणों को संकल्प दिलाया गया। सर्व समाज हेल्प टीम द्वारा चलाए जा रहे इस परिंडा अभियान के दौरान सकट सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीना एवं सीएचसी स्टाफ के द्वारा भी परिंडे लगवाने में हाथ बंटाया गया और टीम के इस कार्य की सहराना की। इस मौके पर सुनिल भाकरी, प्रमोद सैनी सकट , राजेश कोठी नारायणपूर शैतान सिंह भाकरी, कपूर भाबला, शैलेन्द्र खटाना,बीधोता सरपंच कमलेश मीणा, राजा राम पांडू नीमला, रोहीताश शर्मा, रत्तीराम सैनी, जगराम खरकडा धनराज नीमला आदि सदस्य उपस्थित रहे।
- राजेंद्र मीणा