बाली क्रान्ति मंच की प्रेरणा से निःशुल्क परिंडा अभियान का आगाज, मूक पशु पक्षियों की सेवा हर मानव का कर्तव्य : भाटी

तखतगढ़ (बरकत खान) बाली क्रान्ति मंच की प्रेरणा से हनुमान जयंती पर निःशुल्क परिंडा अभियान का आगाज किया गया मंच के संयोजक प्रवीण प्रजापति ने बताया कि श्री हनुमान जयंती पर गर्मियों में पक्षियों के लिए नि:शुल्क परिंडे लगाये गए, जिससे पक्षियों को गर्मियों में पानी मिल सके। पिछले वर्ष भी मंच की ओर से करीब 100 परिंडे लगाए गए थे। इस बार भी करीब 100 परिंडे लगाए जाएंगे। अभियान का शुभारंभ काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से किया गया वही बाली पुलिस थाने में पक्षियों के लिए परिंडा लगाया गया। जहां मौजूद पुलिस थानाधिकारी परबत सिंह भाटी ने कहा कि मूक पशु पक्षियों की सेवा हर मानव का कर्तव्य होता है। जो सभी को निभाना चाहिए मुकेश चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत नगर के काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रारंभ करते हुए राजकीय अस्पताल, पुलिस थाना, रडावा स्कूल, दक्षिण मुखी हनुमान जी, रामदेवजी मंदिर, गोस्वामी समाधि स्थल लगाए सहित मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे लगाए गए| इस मौके पर पुलिस थानाधिकारी परबत सिंह भाटी, मुकेश चौधरी, मदन गोस्वामी, कमलेश मारू, विनोद मारू, नरेश डांगी, चम्पालाल मारू, राजू बावजी, प्रवीण प्रजापति, डॉक्टर भरत टेलर, विक्रम सिंह सोलंकी, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस स्टाफ, क्रान्ति मंच सदस्य मौजूद थे बाली पुलिस थाने में क्रांति मंच की प्रेरणा से परिंडा लगाते थानाधिकारी परबत सिंह।






