श्री रामनवमी महोत्सव समिति बाली के तत्वाधान मे श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

तखतगढ़ (बरकत खान) श्री रामनवमी महोत्सव समिति बाली के तत्वाधान मे श्री हनुमान जन्मोत्सव श्री हनुमान चौक, मैन बाजार बाली में महिला भजन मंडल की भजन प्रस्तुति एवं 108 दीपक महाआरती के साथ मनाया समिति के नरेन्द्र परमार ने बताया कि इस अवसर पर श्री हनुमान मंदिर की सजावट एवं रोशनी की गई। कार्यक्रम में महिला भजन मंडल ने भजनों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन 108 दीपक की आरती के साथ हुआ। जिसमें अधिक संख्या में धर्म प्रेमियों एवं माताओं बहनों ने भाग लिया कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमृत परमार, विहिप जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी, उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, मंत्री रतन पुरी, नगर अध्यक्ष सुरेश कंसारा, सचिव मोतीसिंह राव, शैतानपुरी, सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष अजयपाल जोधा, मोहनलाल मंडलेशा, रणजीत बाफना, श्री रामनवमी महोत्सव समिति बाली के अध्यक्ष भंवर टेलर, कोषाध्यक्ष दिलीप सोनी, रामलाल टेलर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मातृ शक्ति का जिसमें सीता बाई, संतोष पूरी, दुर्गा बाई, शारदा बाई, डूंगर पूरी, मथुरा देवासी, निर्मला परमार का विशेष सहयोग रहा। एवं कार्यकर्ताओं में अमित देवगन, नरेश वर्मा, जगदीश सोनी, प्रवीण प्रजापत, घीसुलाल हीरागर, धीरज चारण, शंकर माली, रूपाराम घांची, शांतिलाल जैन, महावीर धोबी, नितिन सोनी, किशोर सोनी , मुकेश सीरवी, जितेन्द्र देवासी, गौरव अग्रवाल का सहयोग रहा।






