खिंवादी में माजीसा भटियानी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा आस्था का जन सैलाब 

Apr 14, 2025 - 15:40
 0
खिंवादी में माजीसा भटियानी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा आस्था का जन सैलाब 

तखतगढ़ ‌(बरकत खान)  खिवान्दी  में माजीसा भटियाणी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुई।माजीसा भटियाणी उपासक पुष्पा बाई ने बताया कि खिंवादी में जसोल माजीसा भटियाणी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं महाप्रसादी का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।जिसमें बडी संख्या में माजीसा भटियाणी के श्रद्धालु पहुंचे। माजीसा भटियाणी के भक्त विनोद धवल ने बताया कि माजीसा भटियाणी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विशाल गाजों बाजों एवं डिजे के साथ खिंवादी गांव में वरघोडा निकाला गया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर एक शाम माजीसा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।

जिसमें भजन गायक गुमान गहलोत, भजन गायक अमृत परिहार ने मन मोहक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर नाचने पर मजबुर कर दिया। वही श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष वार्षिक मेले को लेकर चढ़ावों में बढ चढकर भाग लिया इस मौके पर अमरसिंह देवड़ा, दलपत मारू, कलूसिंह देवड़ा, बाबुसिंह देवड़ा, मानसिंह देवड़ा, जब्बरसिंह देवडा, महेंद्र सिंह देवड़ा, खेताराम सरगरा, प्रभुराम धवल, वरदाराम, रमेश परिहार पुर्व सरपंच, अमृत परिहार अध्यापक, मांगीलाल परिहार अध्यापक, नारायणलाल पेरवा, प्रभुराम बिसलपुर, मोहनलाल परमार, विनशा धवल, मुकेश आबुरोड, हितेश परिहार, मुकेश परिहार, कानाराम मीणा, ललित परिहार, गोविन्द, दिपक, संजु, अशोक, लक्ष्मण, रविन्द्र धवल, लक्ष्मण बोस सहित बडी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश हिरावत खारडा ने किया खिंवादी में माजीसा भटियानी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भक्तगण।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................