शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नहीं है मूलभूत सुविधाएं

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) शहर में स्वास्थ्य विभाग ने शहरी क्षेत्र के नागरिकों को घर के पास तत्काल और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का निर्णय अच्छा साबित हो रहा है।वहीं, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र पर 125 से150 मरीजों की ओपीडी दैनिक हो रही है। कांग्रेस पार्टी केपूर्व विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा उद्घाटन कर लोगों को घर के समीप ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से पुराने अस्पताल परिसर में राहत देने की कवायद की थी। मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नगर पालिका से राजकीय शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र परिसर में पीने का पानी एवं मूलभूत सुविधा के लिए पिछले दिनों पत्र लिखकर अवगत कराया । लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण सरकार की योजना विफल साबित हो रही है। यहां आने वाले मरीजों के लिए पीने के पानी एवं वॉशरूम शौचालय का अभाव होने से मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीज के पानी मांगने पर स्टाफ स्वयं की बोतलों को उपलब्ध करा पानी की पूर्ति कर रहा है। वही वॉशरूम एवं शौचालय के अभाव में महिला मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
जबकि आरोग्य मंदिर परिसर में पहले से एक पानी की प्याऊ निर्मित है। अगर इसकी साफ सफाई करा पानी डलवा दिया जाए तो पीने के पानी की समस्या का निदान हो सकता है।
भीषण गर्मी के मौसम में पानी आदि की सुविधा होने पर ओपीडी और भी बढ़ सकती है। ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्य मंदिर में जनता को मूलभूत सुविधा युक्त नि:शुल्क उपचार, दवाईयां, जांच और टीकाकरण जैसी सुविधाएं शहर में ही मिल सके ।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रूपेंद्र शर्मा का कहना है कि सुविधाओं के लिए पूर्व में नगर पालिका प्रशासन को पत्र द्वारा अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही चिकित्सा अधिकारी द्वारा रिमाइंडर पत्र दिया जाएगा।






