बैंक के स्थापना दिवस को लेकर की पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत
सकट. बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का 117 वा स्थापना दिवस 20 जुलाई को मनाया जाएगा इसी उपलक्ष में कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सकट की और से गुरुवार को बैंक के शाखा प्रबंधक पवनजीत यादव के नेतृत्व में कस्बे की काली पहाड़ी की तलहेटी में स्थित भैंसासुर महाराज मंदिर परिसर में एक बरगद का पौधा लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शाखा प्रबंधक पवनजीत यादव ने बताया कि बैंक के स्थापना दिवस को लेकर तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों के साथ ही विधालयो में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाली से ही खुशहाली संभव है। पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है प्रत्येक मनुष्य को एक वर्ष में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पेड़ों के कारण ही बरसात आती है। इसलिए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर बैंक के सहायक मैनेजर दीपक कुमार छावरिया, हेड कैशियर संत राम मीणा, बाबूलाल मीणा, भगवान सहाय, विनोद कुमार सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट