जोनेटा गांव में मनसा माता मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 30 अप्रेल से होगा शुरू

सकट. क्षेत्र की नाथल वाड़ा ग्राम पंचायत के गांव जोनेटा की हरी-भरी पहाड़ियों की गोद में स्थित मनसा माता मंदिर पर मनसा माता मंदिर ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से 30 अप्रेल से नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आगाज होगा। यज्ञ कमेटी के संरक्षक डॉ गिरवर सिंह राठौड़ ने बताया कि 30 अप्रेल को मनसा माता के मंदिर पर आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ को लेकर प्रातः 6 बजे नारायणपुर गांव स्थित यति दामोदर दास महाराज आश्रम से से कलश पूजन के साथ बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल जोनेटा गांव स्थित मनसा माता के मंदिर पर पहुंचेगी इसी दिन से नव दिवसीय मनसा माता के शतचंडी महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन विधिवत प्रारंभ होगा। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कथा वाचक प्रवीण दामोदर यति महाराज करेंगे वही यज्ञ कार्यक्रम के यज्ञाचार्य पं रामबाबू शास्त्री होंगे। इस मौके पर 8 मई रात्रि 9 बजे से कृष्णा एंड पार्टी हाथरस मथुरा के कलाकारो के द्वारा राजा हरिश्चंद्र नाटक मंचन किया जाएगा। यज्ञ व कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ 9 मई को होगा ।
- राजेंद्र मीणा






