उदयपुरवाटी हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार को लेकर झुंझुनूं सीएमएचओ के नाम ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी एडवोकेट अजय तसीड. ने उदयपुरवाटी हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार को लेकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के मार्फ़त जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में तसीड. ने बताया उदयपुरवाटी हॉस्पिटल में ट्रोमा सेंटर का भवन बनकर तैयार है उसमें उपकरणों की सुविधाओं का विस्तार कर ट्रोमा में स्वीकृत 06 चिकित्सक पदों पर चिकित्सक को लगाते हुए ट्रोमा सेंटर के दरवाजे आमजन के लिए खोले जावें।
वहीं हॉस्पिटल में नेत्र चिकित्सक लगवाने, महिलाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीजीरियन डिलेवरी ऑपरेशन थियेटर चालू करवाने, फिजिसियन डॉक्टर लगवाने, हाथ पैर ,द्रष्टिहीन,मूकबधिर, मनोरोगी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्डों भौतिक सत्यापन नियमित करवाने, मरीजों को जाँच सही समय पर उपलब्ध करवाने की मांग की गईं।
ब्लॉक बीसीएमओ ने प्रतिनिधि मंडल को दिया सुविधाओं के विस्तार का भरोसा
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मुकेश भूपेश ने प्रतिनिधि मंडल को हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार का भरोसा दिलाया तत्काल सभी चिकित्सकों की मीटिंग बुलाई ओर हॉस्पिटल में मरीजों को जांचे दो चरणों में उपलब्ध होगी,वही हर सोमवार और गुरुवार दिव्यांगों का सत्यापन होगा, अन्य सुविधाओं के लिए आला अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर अवगत करवाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद कुलदीप कटारिया,रमेश सैनी,सुनील कुमार, गोलू सेठ, इत्यादि उपस्थित रहे।






