विधायक बलजीत यादव ने सांसद बालकनाथ को दी खुली चुनौती: सांसद को साधु के वेश में भेड़िया बता लगाए गंभीर आरोप

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने बहरोड़ अस्पताल फायरिंग में अलवर सांसद बालक नाथ पर लगाए गंभीर आरोप

Jan 11, 2023 - 00:13
Jan 11, 2023 - 12:40
 0
विधायक बलजीत यादव ने सांसद बालकनाथ को दी खुली चुनौती: सांसद को साधु के वेश में भेड़िया बता लगाए गंभीर आरोप
  • अलवर के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाए
  • बहरोड़ काण्ड प्रेसवार्ता में अपने शब्दों का खुलासा करते हुए विधायक ने महंत बालकनाथ को दोषी ठहराया और गिरफ़्तार कर हिन्दू समाज व साधु समाज से बहिष्कार करने की मांग की।
  • डीएसपी से बहस के मामले में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव नए सांसद बालक नाथ को दी खुली धमकी और दोबारा बहरोड़ आकर ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी
  • विधायक बलजीत यादव सांसद बालक नाथ को दी धमकी कहा आप अपनी विध्वंसकारी नजरों से देखने का प्रयास करना आपका मुंह झांपट मार-मार कर लाल कर देंगे, वह भी जहां आप कहोगे
  • बहरोड़ विधायक होने के नाते बालक नाथ जी मैं आपको कहता हूं कि तभी आप दोबारा स्तर है नौटंकी करना या इस तरह कानून को अपने हाथ में लेना तो वहां पर आप को करारा जवाब मिलेगा
  • बालक नाथ कोई साधू नहीं है यह साधु के रूप में भगवा भेष में एक भेड़ीया है
  • हम आपको बता दे कि हाल ही में बहरोड़ पुलिस गैंगस्टर पर हुई फायरिंग के मामले में कुछ लोगों को थाने लाई थी जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर उनकी रिहाई की मांग की इस दौरान पुलिस थाने पहुंचे सांसद ने डीएसपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी
  • फायरिंग मामले में सांसद का है हाथ, सरकार से मांग तुरंत करे गिरफ्तार - बलजीत

 अलवर (राजस्थान/ योगोश शर्मा) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव और अलवर सांसद बालक नाथ बहरोड़ अस्पताल में हुई फायरिंग का है। जिसको लेकर बहरोड़ विधायक ने अलवर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद बालक नाथ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बहरोड़ अस्पताल फायरिंग मामले में सीधा-सीधा सांसद बालकनाथ का हाथ है। उन्होंने सांसद पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद ने गैंगस्टर को 3 जनवरी को पैसे भेजे 4 को एक कार्यक्रम में स्टेज पर बिठाया, 5 जनवरी को घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से मांग है की इस मामले में तुरंत सांसद बालक नाथ को गिरफ्तारी हो। इसके अलावा विधायक ने सांसद को मंदबुद्धि से लेकर कई तमाम अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर संबोधित किया। विधायक यादव ने कहा कि इस पूरे मामले में वह मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि एडीजी स्तर के अधिकारी जांच करें ताकि दूध का क्या है।

दूध और पानी का पानी हो जाए। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस दोषी है तो पुलिस के खिलाफ कार्रवाई हो नहीं तो प्रथम दृष्टि सांसद बालक नाथ आरोप सिद्ध हो रहे हैं। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकल कर सार्वजनिक की जाए कब कब उन्होंने किन अपराधियों से बातचीत की है।

विधायक बोले यदि सांसद ने फिर किसी अधिकारी के साथ अमर्यादित भाषा का व्यवहार किया तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चैलेंज दिया कि सांसद पूरे राजस्थान में किसी भी अधिकारी के बच्चे के बच्चों का बाल बांका करके दिखाए फिर वह उन्हें बताएंगे बलजीत यादव बलजीत यादव क्या है

विधायक बोले- 9 महीने नहीं, कभी भी आ जाना -  MLA बलजीत यादव ने कहा कि बहरोड़ आकर सांसद ने गैंग में शामिल गुर्गों को बचाने के लिए पुलिस अफसरों से बदसलूकी की। उनको धमकाया। पुलिस अधिकारी से कहा कि 9 महीने बाद नहीं छोडूंगा। मैं कहता हूं 9 महीने नहीं, जब तक सांसद तुम जिंदा हो, जिस दिन लगे कि पावर में आ गए हो, उस दिन आ जाना।

विधायक ने कहा कि एक अधिकारी के बच्चे को ही नहीं, किसी भी शरीफ आदमी के बच्चे को बुरी नजरों से देखने की कोशिश की तो आपका मुंह थप्पड़ मार-मार कर लाल कर देंगे। हम सिर्फ कानून के दायरे में रहते हैं। वरना आपका इलाज उस दिन ही जनता कर देती। मैं चैलेंज करता हूं कि दुबारा से नौटंकी करना, कानून हाथ में लेना।

ऐसे संत का बहिष्कार करना चाहिए - विधायक ने सांसद को लेकर कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि ये (सांसद) साधु नहीं है। बहरोड़ घटना के बाद सबको पता भी चल गया है। तभी तो ऐसा कहा कि पुलिस अफसर के साथ उसके बच्चों को भी लपेटे में ले लिया। सांसद ने हिंदू धर्म को कलंकित किया है। ऐसे संत का बहिष्कार किया जाना चाहिए।

सांसद ने यूं धमकाया था DSP को -  सांसद ने DSP को धमकाते हुए कहा था- आपने गलत तरीके से कार्यकर्ताओं को थाने में बिठाया। सबसे बड़ा गुंडा वर्दी में तुम हो यहां पर। तुम्हारे बच्चे तरस करेंगे कि तुम उनके बाप थे। सांसद ने डीएसपी पर आरोप लगाते हुए कहा था आपने निर्दोष लोगों को पकड़ा है। जब अपराधी पकड़े नहीं जाते, तो नाजायज लोगों को पकड़कर ले आए। मेरा नाम याद रखना। सांसद ने कहा था- 8 महीने की सरकार है, फिर भाजपा आ रही है। आपको यहां से जाने भी नहीं दूंगा। हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया है। मैं बहरोड़ में 3 लोगों को कभी नहीं भूलूंगा। विधायक (बलजीत यादव), पूर्व एसएचओ और आपको (डीएसपी आनंद राव)। ये बात ध्यान रखना। अब एमएलए बलजीत यादव ने इसका भी जवाब दिया है। कहा कि सांसद मरते दम तक भी बलजीत यादव को नहीं भूलेगा, वो हाल बनाकर छोड़ूंगा। इसलिए यह तो सच ही मुंह से निकला है।

यूं शुरू हुआ था घटनाक्रम-  6 जनवरी को हिस्ट्रीशीटर लादेन (विक्रम) पर जिला अस्पताल बहरोड़ में फायरिंग हुई थी। पुलिस मेडिकल चेकअप कराने लाई थी। वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने लादेन पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में लादेन बच गया था, लेकिन वहां इलाज कराने आईं इमरती देवी और भूतेरी देवी के पैरों में गोली लग गई थी।

इस मामले की जांच को लेकर 7 जनवरी की सुबह 8 बजे पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट राजाराम यादव, भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट हितेंद्र यादव, नूतन सैनी और निशांत यादव को हिरासत में ले लिया। पुलिस को शक था कि लादेन पर हुई फायरिंग में इनका कोई लिंक हो सकता है। इसके बाद स्थानीय बीजेपी-कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। थाने के बाहर तनाव रहा। उस दौरान DSP पर सांसद ने गुस्सा जाहिर करते हुए धमकाया था कि विधायक के कहने पर निर्दोष लोगों को उठाया है। आगे उनकी सरकार आने वाली है। DSP को देख लेने की धमकी दी थी।

यह है पूरा मामला- बहरोड़ अस्पताल में गत दिनों इनामी बदमाश विक्रम लादेन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस चार लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी जिसमें राजाराम यादव हितेंद्र निशांत यादव और नूतन सैनी थे थाने लाने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता इन्हें छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे साथी सांसद बालक नाथ जी इन्हें छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे थे वहीं डीएसपी और सांसद में गहमागहमी हो गई सांसद उग्र रूप में डीएसपी पर भड़क उठे इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए भिवाड़ी एसपी के वहां पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं को छोड़ने के बाद धरना समाप्त किया गया

 आरोपी से पूछताछ में सामने आए थे नाम - बदमाश लादेन पर अस्पताल में हुए हमले के मामले में 5 जनवरी को मौके से पकड़े गए एक बदमाश सचिन मीणा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 3 जनवरी को रामफल के घर एक गाड़ी आई थी जिसमें डॉक्टर निशांत और सांसद ऑफिस चलाने वाला लोकेश और दो अन्य लोग रामफल और जगराम से मिले और उन्हें एक पैकेट दिया था इसके बाद 4 जनवरी को कॉलेज में कार्यक्रम हुआ उसमें हितेंद्र और राजाराम आयोजक कमेटी में है इनसे भी रामफल की मुलाकात हुई थी यह नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इन चार लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है