उदयपुरवाटी नगरपालिका में हुआ साधारण सभा की बैठक का आयोजन

Jun 11, 2022 - 03:03
 0
उदयपुरवाटी नगरपालिका में हुआ साधारण सभा की बैठक का आयोजन

उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
नगरपालिका की साधारण सभा मे बीजेपी व कॉंग्रेस पार्षदों के बीच नोकझोंक के साथ सम्पन्न हुई।शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में ईओ सुमेर सिंह श्योराण ने इंदिरा गांधी शहरी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कस्बे में सभी पार्षदों को निर्देशित किया कि इस योजना को हर घर तक पहुँचाये जिससे निर्धन परिवारों को फायदा मिले।सभा मे ईओ ने 5 बिंदु रखे जिसमे पहला गत बैठक की पुष्टि पर विचार किया उसके बाद ले आउट प्लान के अनुमोदन पर विचार रखा ,जिसपर पार्षद अजय तसिड ने ले आउट फर्म से सवाल किए की आज 6 महीने में कितने ले आउट बने व कितने अनुमोदन करवाये जिसपर फर्म के कर्मचारी ने बताया कि जेईएन के साइन पर अटके है और बाकी के 2 महीने पश्चात बनकर तैयार हो जाएंगे।साथ ही पार्षद अजय तसिड ने अपने वार्ड में शाकम्भरी की तरफ से आने वाली नदी को शहरी योजना में जोड़कर उसमें 2 करोड़ रुपये की लागत से कार्य करवाने की मांग रखी एंव अपने वार्ड में 1 लाख लीटर पानी के स्टोरेज के लिये बड़ा टैंक बंनाने की मांग रखी।इसी के साथ पार्षद  प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र डेनवाल ने कहा कि  ले आउट प्लान के नाम पर पालिका ने 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया पालिका पार्षदों के सामने रखे कि ले आउट कितने बने और कितनो को पट्टा दिया।इसके पश्चात सफाई ठेके के अनुमोदन पर विचार किया जिसपर प्रतिपक्ष नेता डेनवाल ने सभा में कहा कि सभी पार्षदों को बताए कि ठेके के लिये कितनी कॉपी आई और किसको ठेका दिया गया व ठेके में अनियमितता बरती गई हैं या नही।

जिसपर पालिकाध्यक्ष सैनी ने कहा कि टेंडर ऑनलाइन होता है ओर जल्द आपको सूचित कर दिया जायेगा। इसके बाद विकास कार्यो के विचार पर प्रतिपक्ष नेता ने पालिकाध्यक्ष पर आरोप लगाए की बीजेपी पार्षदों के वार्डो में 1 रुपये का काम भी नही करवाया इसपर पालिकाध्यक्ष सैनी ने प्रतिपक्ष नेता को कहा कि आपके वार्ड में सबसे ज्यादा काम हुआ है इसपर प्रतिपक्ष नेता डेनवाल ने कहा कि आपके निजी स्वार्थ के लिये काम हुआ है।इसी के साथ अन्य बीजेपी पार्षद भी अपने वार्ड में कार्य नही होने पर आरोप लगाने लगे जिसपर कॉंग्रेस पार्षद अब्दुल अजीज कच्छावा ने बीजेपी पार्षदों से नोकझोंक करने लगे जिसपर प्रतिपक्ष नेता ने आरोप लगाए की सभा मे बीजेपी पार्षदों की बातों को नही सुना जाता तो बुलाया क्यो इसके साथ ही  बीजेपी पार्षदों ने सभा से वाक आउट कर दिया और इसके पश्चात बीजेपी प्रतिपक्ष नेता डेनवाल ने कहा कि बीजेपी पार्षदों की सभा मे एक बात भी नही सुनी जा रही पार्टी के पार्षद जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।सभा के दौरान पार्षद  रुडमल सैनी,सन्दीप सोनी, घनश्याम स्वामी,तेजस छिपा,सीताराम जांगिड़,दिनेश सैनी,राजेन्द्र मारवाल,अनिल सैनी,विश्वेश्वर लाल सैनी,महेंद्र सैनी,श्यामलाल सैनी, शीशपाल सैनी,इंद्रा सैनी,शारदा देवी,राधेश्याम रचयिता,रुबीना बानो,मनोनीत पार्षद दशरथ सिंह शेखावत,दीपक बागड़ी,शिवप्रसाद चेजारा, सहित अन्य पार्षद  पार्षद गन मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow