अस्पताल में घुसे सांप से स्टाफ और मरीज डरे: राणावत ने किया रेस्क्यू
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) जिस जगह मनुष्य अपनी जान बचाने जाता है, उसी जगह मनुष्यों की जान आई आफत में जी हा यह घटना राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सागानेरी गेट तिलकनगर भीलवाड़ा की है जहा पर आम दिनो की तरह मरीजों को जांचा जा रहा था ,ओर एक महिला को उपचार के तहत ड्रीप लग रही थी, की अचानक अस्पताल में 8 फीट का सांप गुस गया,यह मजर देख सभी मरीजो के ओर अस्पताल स्टाफ के होश उड़ गए, समय रहते सभी अस्पताल से बाहर निकले ओर इसकी जानकारी तुरन्त वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर सचिव वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत को दी इस पर वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत जल्द से जल्द मोके पर पहुंचे और वहा से मरीजों के कमरे से बेड के नीचे से इडियन रेट स्नेक (धामन सांप )भारत का सबसे फुर्तीला ओर सबसे तेज रेंगने वाला बिना जहर का सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए अस्पताल में मोजुद सभी आमजन ओर अस्पताल स्टाफ को भयमुक्त किया गया।ओर सावधानी बरतने की अपील की गई । और आसपास के लोगों को भी कहा गया कि अगर किसी भी जगह पर किसी भी तरह का सांप दिखाई दे तो तुरंत सूचना करें मारे नहीं