फेसबुक पर पेपर कप के होलसेल बिजनेस का झांसा देकर लाखों की ठगी: पोर्टल पर शिकायत करने पर हुआ खुलासा

साइबर शील्ड अभियान के तहत एसपी के आदेश से प्रतिबिंब पोर्टल पर प्राप्त संदिग्ध मोबाइल के सिम धारक के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई के लिए सदर थाने की टीम गठित की।

Jan 17, 2025 - 06:04
Jan 17, 2025 - 17:00
 0
फेसबुक पर पेपर कप के होलसेल बिजनेस का झांसा देकर लाखों की ठगी: पोर्टल पर शिकायत करने पर हुआ खुलासा

भीलवाड़ा (राजस्थान) फेसबुक और सोशल मीडिया पर लोगों को होलसेल रेट पर डिस्पोजल पेपर कप बेचने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों फेसबुक पर होलसेल रेट में डिस्पोजल पेपर कप बचने के विज्ञापन डालते थे। लोगों को फंसा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इन दोनों के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

पोर्टल पर शिकायत करने पर हुआ खुलासा

पुलिस ने आरोपियों से कब्जे से 7 मोबाइल और 4 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अन्य राज्यों से पीडितों से लाखों रुपए की ठगी करना कबूल किया है। सदर थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाये जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश से प्रतिबिंब पोर्टल पर प्राप्त संदिग्ध मोबाइल के सिम धारक के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई के लिए सदर थाने की टीम गठित की। टीम ने सिम धारक के एड्रेस हलेड रॉड पर स्थित काशी विहार कॉलोनी मकान नंबर 42 पर दबिश दी। इस मकान पर राजवीर सिंह व नरेन्द्र सिंह मिले इनके कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में राजवीर सिंह पिता भवानी सिंह खंगारोत (30)निवासी भीलवाड़ा नरेंद्र सिंह पिता भगवान सिंह शाखावत (30) निवासी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।

फेसबुक से लोगों को फांसते - इन्वेस्टिगेशन करने पर दोनों युवकों द्वारा अलग अलग फेसबुक पर पोस्ट एवं स्टोरी के जरिए हॉलसेल रेट पर डिस्पोजल पेपर कप उपलब्ध होने के विज्ञापन पोस्ट कर लोगो से राशि ठगी के प्रूफ पुलिस को मिले। सभी मोबाइल में लगे सिम कार्ड अन्य लोगो के नाम से जारी होने का पता चला है।दोनों युवकों द्वारा मोबाइल फोन में फेसबुक पर विज्ञापन देकर लोगो को पेपर कप हॉलसेल रेट पर बेचने के नाम पर ठगी करते थे।

कई स्टेट में लाखों की ठगी- दोनों के द्वारा फर्जी डॉक्यूमेंट से मोबाइल सिम को एक्टिव करवा कर उसका यूज करना पाया जाने पर मामला दर्ज कर इनको गिरफ्तार किया गया।प्रारम्भिक पूछताछ में पश्चिम बंगाल, बिहार सहित अन्य राज्यों से पीड़ितों से लाखों रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। इनसे डिटेल पूछताछ की जा रही है। इनको पकड़ने गई टीम में थाना प्रभारी उमाराम, हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल अंकित,छोटू,समर्थ,कमल किशोर, प्रदीप, सचदेवा और लक्ष्मण शामिल थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................