चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट बदलकर उपयोग में लेने वाला आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर जिले के नगर उपखण्ड क्षेत्र का दुन्दावल निवासी छतर गिरफ्तार
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट बदलकर उपयोग में लेने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान कठूमर की तरफ से एक बाइक आई जिसको पुलिस द्वारा चेक किया गया तो उसका चालक सकपका गया चालक का नाम पता पूछा था अपना नाम छतरु पुत्र रणमल निवासी दुंदावल थाना नगर भरतपुर होना बताया बाइक के कागजात पूछे तो अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया बाइक के पीछे नंबर प्लेट लगी हुई थी और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे हुए थे जिनको पुलिस राजकाप पर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर पर डालें जाकर चेक किए तो रिकॉर्ड नहीं मिला चालक छतरु से बाइक के बारे में पूछा तो बताया कि मैंने यह बाइक राहगीर चलते व्यक्ति से 6000 रुपए में खरीदी थी यह बाइक चोरी की है बाइक पर जिस नंबर प्लेट लगी हुई थी वह मेरी मर्जी से नंबर प्लेट पर फर्जी तरीके से नंबर लिख दिए पुलिस ने मामला दर्ज कर छतरु पुत्र रणमल निवासी दुंदावल नगर भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया एवं बाइक को जब्त कर लिया