राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन: छात्राओ ने बढ़चढ़ के किया रक्तदान

Jan 13, 2023 - 21:36
Jan 14, 2023 - 08:01
 0
राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन: छात्राओ ने बढ़चढ़ के किया रक्तदान

गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज 13 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला प्रकोष्ठ के द्वारा अलवर ब्लड बैंक के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl
प्रोफेसर राखी जैन ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा शिविर को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है वही महाविद्यालय के बाहर के लोग भी रक्तदान करने के लिए भारी संख्या में आए हैं राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ के विद्यार्थियों के साथ साथ में स्कूली स्टाफ और गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा भी रक्तदान किया गया भारी उत्साह के साथ महाविद्यालय की छात्राओं ने भी रक्तदान किया जिनमें से काफी छात्राओं ने पहली बार रक्तदान किया साथ ही अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक कर रही हैं

प्राचार्य डॉ संजय कुमार जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में मानवता के प्रति सेवा और समर्पण भाव उत्पन्न करना है रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें महाविद्यालय की दो छात्रा फरजाना और पूजा मीणा सहित 25 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया
पहली बार रक्तदान कर रविकांत शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि गोविंदगढ़ महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है तो उनके अंदर एक उत्साह पैदा हुआ और वह रक्तदान करने के लिए महाविद्यालय पहुंचे साथ ही उन्होंने बताया कि रक्तदान से पहले उनके मन में कुछ भ्रांतियां थे लेकिन रक्तदान के बाद वे सारी भ्रांतियां दूर हो गई

उनका कहना है कि रक्तदान मृत्यु की दहलीज पर पहुंचे व्यक्ति के लिए एक जीवनदान जैसा है सभी लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए

छात्रा फरजाना ने बताया कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है साथ ही बताया कि लोग कहते हैं कि रक्तदान करने पर शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं आ जाती है उनका कहना है कि यह सब लोगों के मन की भ्रांतियां है ऐसा कुछ नहीं होता। रक्तदान करने से शारीरिक विकार भी दूर होते हैं रक्तदान कर काफी लोगों की जान बचाई जा सकती है, 

तेरहवीं बार रक्तदान करने पहुंचे राहुल सैनी

शिविर में भैसडावत निवासी राहुल सैनी 13 वीं बार रक्तदान करने पहुंचे राहुल सैनी ने बताया कि वह पूर्व में भी काफी बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदान कर उन्हें काफी खुशी होती है, रक्तदान का मौका मिलना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है उन्होंने बताया कि इस बार रक्तदान कर रहे हैं काफी विद्यार्थियों और लोगों में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां बनी रहती हैं जैसे कि शारीरिक कमजोरी चक्कर आदि लेकिन रक्तदान करने से कई समस्याएं विकार दूर होते हैं जिनमें ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं सहित वजन ज्यादा बढ़ना मोटापा आदि समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है

महाविद्यालय कार्मिक शूरवीर मीणा और बलविंदर ने समस्त व्यवस्थाये संभालने के साथ साथ स्वयं भी रक्तदान किया । शिविर की व्यवस्था व संचालन में सहा आचार्य प्रदीप कुमार, मोनिका गढ़वाल, एवं महाविद्यालय कार्मिक बिट्टू ,श्रीकांत पाठक , राजेश कुमार शर्मा,मुंदर , पूरण का भी सक्रिय सहयोग रहा । इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष अंकित गुर्जर, उपाध्यक्ष चेतरम सैनी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राए उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है