दीपचंद खैरिया के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 274 यूनिट हुआ रक्तदान

Jan 15, 2021 - 23:38
 0
दीपचंद खैरिया के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 274 यूनिट हुआ रक्तदान

किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/श्याम नूरनगर) कस्बे के अलवर रोड़ पर स्थित जांगिड़ धर्मशाला में विधायक दीपचन्द खैरिया के  जन्मोत्सव के अवसर पर मानव कल्याण समाजसेवी संस्थान किशनगढ़बास व इंजीनियर्स प्वाइंट स्कूल खैरथल के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 274 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि इस मौके पर विधायक दीपचंद खैरिया के जन्मदिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूरभाष पर बात कर जन्मदिन की बधाई दी । साथ ही कहा कि आपके द्वारा किए गए कामों में से एक मुख्य काम जो कि वृद्धावस्था पेंशन चालू की गई थी इसको लेकर पूरे राजस्थान में आपको याद किया जाता है। साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने खैरिया की दीर्घायु की कामना की। शिविर का उद्घाटन विधायक दीपचन्द खैरिया, एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी, तहसीलदार पुष्पेंद्र देशवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधानसभा किशनगढ़बास सहित पूरे जिले से कार्यकर्ताओ व चाहने वालो ने कार्यक्रम स्थल पहुँच कर व दूरभाष पर विधायक को बधाई दी। साथ ही रक्तदान शिविर में युवाओं ने जोश के साथ बढ़चढ़ कर रक्तदान किया एवं महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने कहा कि रक्तदान करने से बड़ा कोई परोपकार नही हैं। समाज में रहते हुए हमे एक-दूसरे की मदद करके मानवता का धर्म निभाना चाहिए है। रक्त की एक बूंद से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। मानव कल्याण समाज सेवी संस्था अध्यक्ष व रक्तवीर सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 274 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं ने सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए मास्क एवं दस्ताने पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रक्तदान किया। इस मौके पर विधायक ने बम्बोरा घाटा पर स्तिथ श्रीकृष्ण गोशाला में गायों को गुड़ चारा खिलाया। इस मौके पर वार्ड नम्बर 19 के दीपेंद्र चौधरी द्वारा विधायक के जन्मदिन पर आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर किशनगढ़बास थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी, खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीपी सुमन, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष उमेस यादव, कोटकासिम ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, खैरथल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सरपँच संघ अध्यक्ष किशनगढ़बास सुरेश भड़ाना, कोटकासिम सरपँच संघ अध्यक्ष कुलदीप ग्वाला, आजाद चौधरी,विनोद कुमारी, सुरजीत खटाना, सूरत खैरिया, उम्मेद सिंह गोदारा, सतपाल गुजर, कासिम मेवाती, त्रिभुवन शर्मा,राजेन्द्र सिंघल, विरेन्द्र सोनी, सन्दीप पाटिल, मोनू भारती, महेंद्र चौधरी, विक्की चौधरी, विजय सेवक, बन्टी खैरिया, दीपेंद्र चौधरी, संजीव कुमार सरपँच, जसवंत आर्य, अभय सैनी, शैतान सिंह, टम्मू सिंधी, मोहन पार्षद नारायण छंगाणी, बलबीर छिल्लर, पूर्व प्रधान रोहताश चौधरी, देशराज जांगिड़ सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................