खे़डली मे साेडियम हाईपाे क्लाेराइड का नगरपालिका ने कराया छिडकाव

कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) शनिवार काे खेडली नगरपालिका द्वारा खेडली मेन बाजार,कठूमर राेड,हिन्डाैन राेड सहित बाजार व सार्वजनिक स्थानाे पर सोडियम हाईपाे क्लोराइड छिडकाव कराया गया वही, नगरपालिका चेयरमैन संजय गीजगडिया ने बताया की नगरपालिका द्वारा बैश्विक महामारी काेराेना के चलते खेडली मैन बाजार,कठूमर राेड, हिन्डौन राेड सहित सभी बाजार व सार्वजनिक जगहाे पर साेडियम हाईपाे क्लाेराइड का छिडकाव कराया गया। उन्हाेने बताया की काेराेना की द्वितीय लहर के आरभ से साेडियम हाईपाे क्लाेराइड का समूचे खेडली कस्बा मे दमकल से छिडकाव कराया जा रहा है। और आगे भी हाेगा। उन्हाेने कठूमर विधानसभा के लाेगाे से काेराेना गाईन लाईन का पालन करने की अपील की। उन्हाेने आमजन से मास्क व साेशिल डिस्टेसिंग का पालन करने का आह्वान किया है।






