NPCDCS आयुष एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे हुआ पंचम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन
भीलवाड़ा,राजस्थान / राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा :- स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं Npcdcs के संयुक्त तत्वाधान मे आयुर्वेद दिवस का आयोजन जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया ।कार्यक्रम संयोजक अमित काबरा ने बताया कि धनतेरस के पर्व पर कोटा बाई पास रोड पर नवनिर्मित बेटी गौरव उद्यान मे आयुर्वेद दिवस का आयोजन जिला कलक्टर श्री शिव प्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता मे रखा गया ।
कार्यक्रम के आरंभ मे जिलाधीश महोदय द्वारा भगवान धनवन्तरी की माल्यार्पण एवं विधि विधान से पूजा की गई तत्पश्चात अपने वक्तव्य मे चिकित्सा पद्धति मे आयुर्वेद के महत्व को बताते हुए आयुर्वेद पद्धति द्वारा कोरोना संक्रमण जैसे अनेक संक्रमणों से बचाव एवं सुरक्षा अपनाई जा रही है और निरंतर सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहे है । कार्यक्रम मे पधारे विशिष्ट अतिथी अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपाल सिंह बुलडक एवं नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने अपने वक्तव्य मे बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए देश भर मे आयुर्वेदिक काढा कारगर साबित हुआ है और स्वस्थ जीवन शैली के लिए आयुर्वेद का बहुत महत्व है । आयुष विभाग मे कार्यरत डॉक्टर दीपिका उपाध्याय ने 5 वे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के महत्व एवं NPCDCS आयुष विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं से अवगत कराया गया साथ ही कोविड मरीजो को नियमित योगाभ्यास करवाने वाले डॉ उमाशंकर शर्मा द्वारा उपस्थित सभी योग साधकों को विभिन्न योग मुद्राओं का योगाभ्यास करवाकर आयुर्वेद चिकित्सा मे योग के महत्व को बताया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा उपस्थित योग साधको को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नो एन्ट्री एवं मेरा परिवार मै जिम्मेदार की पालना करने का संकल्प दिलवाते हुए स्वयं जागरूक रहकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई एवं बिना मास्क लगाएँ घूमने वाले तथा जरूरत मंद लोगो को मास्क वितरित करने साथ ही सभी शहरवासियो को दीपावली की शुभकामनाए प्रेषित की गई।
NPCDCS आयुष चिकित्सा विभाग के सहयोग द्वारा 100 से भी ज्यादा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें ब्लड प्रेशर शुगर, ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स रेट का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो द्वारा आयुष मंत्रालय की गाईड लाईन के अनुसार निर्मित काढे का वितरण किया गया । आयोजन मे संस्थान के शिव नुवाल, दिनेश सेन, विजय लक्ष्मी समदानी, दीपक समदानी,एन सी सी छात्रा आरती सेन , अंजली शर्मा,जाॅन 8 कमिटी के स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण अटवाल सहित सभी जमादारो, चिकित्सा विभाग मे कार्यरत फार्मासिस्ट गोपाल लाल, निशा सुवालका, लवकेश कुमार योगी सहित अनेक सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया । आयोजन मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाईड लाईन की पूर्ण तया पालना की गई।