खैरथल के समीपवर्ती गांव नूरनगर में जन साहस संस्था द्वारा किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Feb 24, 2021 - 02:12
 0
खैरथल के समीपवर्ती गांव नूरनगर में जन साहस संस्था द्वारा किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

खैरथल (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) जन साहस संस्था के राहुल पंवार द्वारा बताया गया कि  जनसाहस संस्था एवं आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से  कार्यक्रम आयुष्मान आधार  के तहत तहसील किशनगढ़ बास के ग्राम नूरनगर  गांव में विशाल नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम के 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिला, धात्री माता, किशोरी बालिकाओं को उनके शरीर से जुड़े विभिन्न रोगों के सम्बंध में चर्चा कर उपचार की समझाइश के साथ जानकारी दी गई।शिविर के दौरान  387 ग्रामीणों का स्वास्थ परिक्षण कर  दवाईयां भी दी गई। इसके अलावा इस मौके पर कुपोषित बच्चों को प्रोटीन पाउडर के साथ गर्भवती महिलाओं ,धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों में वैश्विक महामारी की भयावहता तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मास्क, सेनेटाइजर, सेनेटरी पैडस इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई। शिविर में डॉ पी एस आजाद  एवं   डॉ मजलिश अहमद ए एन एम किरण बाला, फार्मासिस्ट  विशम्भर दयाल  द्वारा स्वास्थ परिक्षण किया गया।  जनसाहस संस्था राहुल पंवार  जी ,दुर्गा जमरे जी ,रजनी वास्कले जी  धनराज महाजन जी जिसमे ग्राम नूरनगर के निवासी आनंदबोधि ,वकील प्रदीप ,लोकेश,सौरभ,जितेश, दीपक , प्रदीप , चेतन ,योगिंदर,डिसिल्वा, राजकुमार,  उपस्थित थे !उक्त जानकारी जन साहस संस्था द्वारा दी गयी !

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................