गैस सिलेंडर में लगी आग, घरेलू सामान जला

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम खेड़ला में बुधवार शाम को गैस सिलेंडर में आग लगने से घर में रखे बिस्तर, गद्दे, रजाई, टेबल आदि सामान जल कर राख हो गया।आग पर खैरथल की दमकल ने काबू पाया। दमकल कर्मी ताहिर खान ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे फोन पर सूचना मिली कि ग्राम खेड़ला में सुभाष पंजाबी के घर में रखे सिलैंडर ने आग पकड़ ली। जिस पर खैरथल नगरपालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच कर ड्यूटी स्टाफ हवा सिंह व गजराज ने आग बुझाकर सिलैंडर को निकाला।






