मकराना नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक रही हंगामेदार

Jul 29, 2021 - 12:02
 0
मकराना नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक रही हंगामेदार

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नगर परिषद मकराना की साधारण सभा की बैठक बुधवार को नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में स्थित सभा भवन में आयोजित हुई। बैठक के आरंभ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ इस दौरान पार्षद स्वर्गीय सईदा बेगम व मनोनीत पार्षद स्वर्गीय रत्नीदेवी को श्रद्धांजलि पूर्वक मौन रख कर दी गई। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यवाहक एसडीएम बाबूलाल जाट द्वारा शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात विकास कार्य के सुपर विजन एवं गुणवत्ता सुधार कार्य पर विचार हुआ तो सहायक अभियंता अनिल ने कहा कि 5 सदस्य टीम बनाई गई है जो गुणवत्ता पर मॉनिटरिंग करेगी। इस दौरान कुछ पार्षदों ने हंगामा कर दिया, क्योंकि कुछ माह पूर्व बनी सड़कें उखड़ कर समाप्त हो चुकी है। जिसको लेकर सदन में हंगामा करीब 15 मिनट तक चला। इसके बाद एलईडी लाइटो के क्रय का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण पर विचार हुआ जिसमें मंगलाना मार्ग, कालवा मार्ग, जूसरी मार्ग, माताभर व किरडोलिया सर्किल के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही 2 अक्टूबर 2021 से प्रस्तावित प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। वही बैठक को संबोधित करते हुए सभापति समरीन भाटी ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के लिए उन्होंने मकराना विधायक से बजट की मांग की। वही मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि राजनीति में सेवा का माध्यम स्वर्ग का मार्ग बन सकता है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पक्षपात नहीं करता। उन्होंने विकास कार्यों में पारदर्शिता रखने की बात कही। इस दौरान विभिन्न पार्षदों ने अपने अपने वार्डो की समस्याओं से भी अवगत कराया। बैठक में नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................