हिंदी भारत की आत्मा, हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

Sep 15, 2020 - 00:31
 0
हिंदी भारत की आत्मा, हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

भरतपुर,राजस्थान 

डीग  - (14  सितंबर)  डीग कस्बे में पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री हिन्दी पुस्तकालय समिति के अरुण सभागार में  सोमवार को हिंदी दिवस के अवसर पर  काव्य गोष्ठी का परम्परागत रूप से आयोजन किया गया ।   पुस्तकालय के साहित्य मंत्री मनोज पाराशर ने बताया कि हिंदी दिवस पर कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों से आए कवि और रचनाकारों ने काव्य गोष्ठी में अपनी रचनाओं के माध्यम से हिंदी की महिमा का  बखान करते है प्रेरणादायक कविताऐं सुनाकर लोगो को अपना काम काज हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया। हिंदी पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष धर्मवीर फौजदार ने हिंदी को देश की आत्मा बताते हुए अंग्रेजी को अनावश्यक रूप से महत्व   दिए जाने को हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के लिए घातक बताया ।

  • संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow