कैसे पहुंचता घरों तक पानी, पाइपो में बना जड़ों का घर

Jan 28, 2022 - 22:29
 0
कैसे पहुंचता घरों तक पानी, पाइपो में बना जड़ों का घर

रूण (नागौर, राजस्थान/फखरुद्दीन खोखर) पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में कई मोहल्लों में अब भी नहर का पानी और टयुबवेल का पानी पहुंच नहीं पा रहा है। इसका मुख्य कारण लगभग 40 साल पुरानी पाइप लाइन का होना है। इसी प्रकार कई मौहल्लो में पाइप लाइन भी नहीं डाली हुई है। गांव रूण के कन्हैयालाल, छोटमल, मांगीलाल और रामनिवास शर्मा ने बताया 1980 में यह गांव पेयजल योजना से जुड़ा था, तब से ही इस गांव के गली मोहल्लों में पाइपलाइन पुरानी लगी हुई है। ऐसे में इन पाइप लाइनों में अंग्रेजी बबूल की जड़ों ने अपना कब्जा जमा लिया, इसलिए उपभोक्ताओं के घरों तक पानी पहुंचना नामुमकिन हो गया था। समय-समय पर उपभोक्ता अपने खर्च से और जलदाय विभाग के सहयोग से कई बार विभिन्न मोहल्लों में इन पाइप लाइनों की सफाई करवाते थे। इसी प्रकार लगभग 2 साल पहले नहर का पानी गांव रूण में पहुंच गया, मगर पाइपलाइन में जड़ों का साम्राज्य होने से आज भी पश्चिमी भाग के मोहल्लों में नहर का पानी नहीं पहुंच पाया है। इसी पानी की समस्या को देखते हुए अब रूण गांव में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास चल रहा है और कई जगह कार्य के दौरान पुरानी पाइप लाइन में से 15 से 20 फुट लंबी जड़े निकलती नजर आ रही है। इन जड़ों को देखकर ग्रामीण भी अचंभित हैं और कह रहे हैं कि जलदाय विभाग इन जड़ों से मुकाबला नहीं कर सका। फिलहाल गांव के पूर्वी भाग में इंजीनियर अहमद शेरवानी और ठेकेदार भंवरलाल खटाना के नेतृत्व में पुरानी पाइप लाइन को बदली करके वंचित मोहल्लों में नई पाइप लाइन डालकर कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं। जलदाय विभाग के वरिष्ठ लिपिक सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया जिन मोहल्लों में फिलहाल कार्य चल रहा है उन मोहल्लों के रहवासी हाथों-हाथ फाइल भरकर अपना कनेक्शन ले सकते हैं अन्यथा उनको मूंडवा या कुचेरा का चक्कर लगाना पड़ेगा। इसी प्रकार कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने बताया गांव के पूर्वी भाग में कार्य पूरा होते ही पश्चिमी भाग में पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू होते ही नए कनेक्शन के आवेदन हाथों हाथ लिए जाएंगे। उधर इंदिरा कॉलोनी, तालाब रोड़ के वाशिंदें हाजी मोहम्मद लुकमान, रजब अली, सोकत अली, अब्दुल रशीद, अकरम अली, अजीत, इस्लाम मिस्त्री ने भी नई पाइप लाइन जल्दी से जल्दी डालने की मांग विभाग से की है। इस संदर्भ में विभाग के सहायक अभियंता जयनारायण मेहरा ने बताया कि गांव में जल सप्लाई वर्तमान में चल रही है उसको सही तरीके से रखते हुए ही नई पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है ताकि जल सप्लाई बाधित नहीं हो, इसीलिए वंचित मौहलों में जल्द ही पाइप लाइन डाल दी जाएगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है