भागवत कथा में उमडी भीड, सुदामा चरित्र का किया वर्णन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) गांव सिघांडा में कई दिनो से चल रहे श्रीमद भागवत कथा समारोह में मंगलवार को भी ग्रामीणो व महिलाओ सहित अन्य श्रद्वालुओ की भी भीड उमड पडी। इस दिन कथा वाचक भगवानशास्त्री ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुऐ बताया कि भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता हमे एक विशेष संन्देश देती है। उन्होने कहा कि इस मित्रता के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि किसी भी मनुष्य को धन बल या पद का घमण्ड करने के वजाय सामने वाले के गुणो एवं चरित्र का सम्मान करना चािहऐ। चाहे वह कितना भी गरीब क्यो न हो। इस अवसर पर सुदामा चरित्र का नाटकीय ढंग से प्रदर्शन व वर्णन किया गया। जिसे देख सामारोह में उपस्थित श्रद्वालु श्रोता झूम उठे थे। कथा समारोह में भजन गीत भी सुनाऐ गऐ। जिनकी धुनो पर महिलाओ व ग्रामीणो ने नृत्य किया।