लापरवाही बरतने वाला एएसआई महावीर सिंह को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए

Jan 2, 2021 - 01:48
 0
लापरवाही बरतने वाला एएसआई महावीर सिंह को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए

मालाखेड़ा (अलवर/ राजस्थान) राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की। श्रम मंत्री ने गांव कलसाडा, मूंडिया, जमालपुर, मालीबास, सताना, दरगु का बास, बड़ाबास (बड़ेर), बिलंदी (बलरामपुरियों की ढाणी), सुमेल सहित मालाखेड़ा कस्बे में दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों की पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। गांव कलसाडा में ग्रामीणों की ओर से श्रम मंत्री का चांदी का मुकुट व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
    इससे पूर्व श्रम मंत्री ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई की। अपनी विभिन्न समस्या लेकर यहां बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों को श्रम मंत्री ने समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
    उन्होंने स्कीम नम्बर चार स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से आमजन को बैंक से लेनदेन करने में आसानी होगी। साथ ही विभिन्न प्रकार की योजनाओं व उनकी क्रियान्विती की जानकारी नागरिक सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकेंगे।
 श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि सर्किट हाउस में मालाखेड़ा के नावली गांव में हुए बालक हत्याकांड के मामले में बालक के परिजन एवं अन्य ग्रामीण उनसे मिले। परिजनों की मांग पर श्रम मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।

परिजनों की मांग पर श्रम मंत्री ने पुलिस व प्रशासन को बालक निर्मल हत्याकांड की आईपीएस अधिकारी से पुन: पारदर्शी जांच कराने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा इस मामले में शुरूआत से ही लापरवाही बरतने वाले अकबरपुर चौकी पर तैनात एएसआई महावीर सिंह को तुरंत हटाने के निर्देश भी दिये। साथ ही अन्य बोर्ड से पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच के लिए भी श्रम मंत्री ने निर्देश दिये है। इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व सभापति अजय अग्रवाल, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, जिला कलेक्टर एनएम पहाडिया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, आईपीएस विकास सांगवान,उपखण्ड अधिकारी योगेश डागुर, तहसीलदार कमल पचोरी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट -मुकेश जाजोरिया / योगेश चन्द्र

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................