श्वानों को अन्यत्र विस्थापित किये जाने के विरोध में कलेक्टर को दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर में करीब 40 हजार कुत्तों को नगर परिषद सभापति द्वारा विस्थापित करने का आदेश दिया गया है इसको लेकर विरोध में पशुओ के हित में जागरूक रहकर कार्य करने वाले शहरवासियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के 2001 के आदेश अनुसार श्वानों को अपने स्थान से हटाया नहीं जा सकता है,इस प्रकार अन्यत्र विस्थापित करके नगर परिषद भीलवाड़ा पशु क्रुरता अधिनियम की अवहेलना कर रही है जो कि एक दंड़नीय अपराध की श्रेणी में आता है।
मंगलवार को प्रेरणा फाउण्डेशन फॉर एनिमल की अध्यक्षा व पीपल फॉर एनिमल की स्थायी सदस्या प्रेरणा यादव ने बताया कि नगर परिषद बहुत ही बेरहमी से श्वानों को उठाती है जिससे लहुलूहान व घायल हो जाते हैं। कुत्तों को अन्यत्र विस्थापित करने पर वह भूख.प्यास व सड़क दुर्घटनाओं से मर जाते हैं और आक्रामक हो जाते हैं इसलिए उन्हें अपने स्थान से हटाया नहीं जाए। सड़क दुर्घटनाओं के अलावा और भी कारण जैसे खुले नाले टूटी सड़कें व रोड़ पर घूमती मालिकों की गाय और भैंसें। नगर परिषद अव्यवस्थाओं पर ध्यान दें इन बेजुबानों पर क्रूरता ना करें व सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करे। इस दौरान पीपल फॉर एनिमल से प्रेरणा यादव दीपिका ओझा कोमल, पूरण राव अनिरूद्ध नवीन राणा दीपक सहित कई पशु प्रेनी मौजूद रहे।