गुरु पूर्णिमा पर ओशो ग्रुप का वृक्षारोपण व ध्यान शिविर हुआ आयोजित
प्रकृति के साथ अपने आप को जोडकर ध्यान में डूबे.:- स्वामी संतोषानंद भारती
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदगुरू ओशो के अलवर ओशो ग्रुप द्वारा बहरोड शनिवार को एक दिवसीय ध्यान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ध्यान साधकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति प्रकृति से जितना दूर जायेगा उतना ही परेशानियों से रूबरू होना पडेगा, व्यक्ति जितना प्रकृति से अपने आप को जोडेगा ओर ध्यान में जायेगा तो जीवन में शान्ति का उदय होता है वर्तमान समय में ध्यान आज की महति आवश्यकता बन गई है इस दौरान विभिन्न ध्यान प्रयोग करवाये गए!
कार्यक्रम में स्वामी आत्मोनेत्र, जीवन पूरक, मां अनिता माधुरी, मां दिव्यम ,विनोद जुनेजा ,महेश शर्मा, मुकेश सैनी, अन्शु यादव, गर्वित राव सहित अलवर, बहरोड़, बानसूर, नारायणपुर, थानागाजी, हाजीपुर, नारनौल, नौगांव सहित आसपास के सन्यासी शामिल हुए इससे पूर्व सुबह शेरपुर मे ओशो वाटिका में 50 पोधे लगाकर उनका पूजन किया गया!