कामां क्षेत्र में नहीं चलने दिया जाएगा पोपा बाई का राज- मदनमोहन सिंघल
कामां (भरतपुर, राजस्थान) नगर पालिका को पुराने भवन से कस्बे से दो किलोमीटर दूर विमलकुंड स्थित यात्री विश्राम गृह पर कब्जा कर छुट्टी वाले दिन रातों रात शिफ्ट करने के विरोध में ने कस्बे वासियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा कस्बे के व्यापारियों ने व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा के नेतृत्व में पुराने नगर पालिका भवन पर नारेबाजी प्रदर्शन कर आक्रोश जताया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया|
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका के पुराने भवन से जिस तरह रातों-रात चोरी-छिपे कस्बे से दो किलोमीटर दूर शिफ्ट किया गया है वह न्यायोचित नहीं है नगरपालिका की इसके पीछे मंशा साफ नजर नहीं आ रही है पर्यटन विभाग के विश्राम गृह में कब्जा कर नगरपालिका कार्यालय संचालित होने पर अब बृज यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञापन में बताया गया कि एक दर्जन से अधिक कमरों वाले नगर पालिका भवन को छोड़कर यात्री विश्राम गृह के मात्र दो कमरों में नगरपालिका संचालित की जा रही है
कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर नगरपालिका संचालित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों ने बताया कि पुराने नगर पालिका भवन में ही पर्याप्त जगह है इसके अलावा इसकी सटते ही राजकीय सिटी विद्यालय का पर्याप्त भवन, भूमि व खेल ग्राउंड पड़ा हुआ है गया कुंड पर नए उपखंड कार्यालय का भवन तैयार हो गया है कुछ दिनो में उपखंड कार्यालय भी यहां से स्थानांतरित हो जाएगा नगर पालिका के पास ही इस ही मौजूद उपखंड कार्यालय की जगह खाली हो जाएगी जिससे पर्याप्त मात्रा में दर्जनों कमरे बने हुए हैं इन सभी स्थानो पर भी नगरपालिका संचालित की जा सकती है सरकार को नई जगह नगर पालिका बनाने की आवश्यकता नहीं है आर्थिक व्यय करने की भी जरूरत नहीं है मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि अति शीघ्र नगरपालिका कार्यालय को पूर्व की जगह नहीं लाया गया तो कस्बे के सभी व्यापारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी| ज्ञापन देने वालों में पूर्व पार्षद प्रदीप गोयल,हन्नी अरोडा, प्रमोद खंडेलवाल ,दीपक, हेतराम, जोगिंदर कुमार, सुनील कुमार ,चंद्र कुमार जैन,शिखर चंद जैन, बालस्वरूप ,मुकेश, रौनक, श्याम सिंह सहित अन्य व्यापारी व कस्बावासी मौजूद थे|
वहीं दूसरी ओर राजस्थान सरकार के पुर्व आयोजना मंत्री मदन मोहन सिंघल का कहना है कि कामां विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 सालों से पोपा बाई का राज चल रहा है शासन और प्रशासन शून्य बना हुआ है चोरी लूट की वारदातों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है कामा कस्बे से सरकारी कार्यालयों को एक सुनियोजित तरीके से कस्बे से बाहर कई कई किलोमीटर दूर स्थापित किया जा रहा है, यह जनहित में नहीं है विधायक जाहिदा खान के कार्यकलाप आमजन के खिलाफ है वह बदले की भावना से कार्य कर रही हैं यदि कोई न्याय के लिए आवाज उठाता है तो उसकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है आम जनता के हितो की रक्षा के लिए विधायक की दमनकारी नीतियों का जमकर मुकाबला किया जाएगा और किसी भी कीमत पर पोपा बाई का राज नहीं चलने दिया जाएगा|