राम मंदिर निर्माण को लेकर निकली भगवा रैली

Feb 1, 2021 - 04:23
 0
राम मंदिर निर्माण को लेकर निकली भगवा रैली

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) 
 महुआ उपखंड मुख्यालय पर  रविवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के बैनर तले भगवा वाहन रैली निकाली गई श्री राम मंदिर के निर्माण नार्थ हो रहे देश भर में निधि संकलन की शुरुआत इस भगवा वाहन रैली से की गई यह वह भगवा वाहन रैली उपखंड मुख्यालय के  पंचायत समिति के सामने से शुरू होकर सैनी मोहल्ला भरतपुर रोड मुख्य बाजार पुरानी तहसील रोड पाराशर मोहल्ला होते हुए हिंडौन रोड मंडावर रोड  अनाज मंडी  होते हुए स्थित विवेकानंद सर्किल पर  जाकर संपन्न हुई समिति के सभी युवा कार्यकर्ता भगवा पताका अपने वाहनों में लगाकर भगवा पट्टी गले  में लगाए हुए थे जय श्री राम के नारों के साथ महुआ कस्बे  को गुंजा रहे थे स्थान स्थान पर उनका पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं ने भगवान जय श्री राम के नारों के साथ स्वागत किया गया

इस वाहन रैली में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति के अध्यक्ष सतीश टूडियाना गो पुत्र अवधेश अवस्थी खेम सिंह गुर्जर एडवोकेट टीकम सिंह हरदेव सिंह पावटा हर्ष अवस्थी अनिल गुर्जर बजरंग ब्रह्मचारी पवन शर्मा राज सिंह सिराधना  खेमचंद केवाडिया हेमेंद्र तिवारी गौरव सोनी विनोद सिंह जादौन मनोज गुर्जर राजेश गुर्जर राजीव गुर्जर उदय भानु सालमपुर राजकुमार अवस्थी सतीश सोनी दामो साहू सहित सैकड़ों हिंदूवादी संगठनों के युवा व वरिष्ठ नागरिक जन  उपस्थित थे यह वाहन रैली दोपहर 2:00  बजे प्रारंभ पुरानी तहसील रोड स्थित गिर्राज मंदिर से हुई तथा हिंडौन रोड स्थित विवेकानंद सर्किल पर  जाकर संपन्न हुई समापन के अवसर पर गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि आप जैसे युवा बजरंग गलियों के दम पर प्रभु श्री राम का मंदिर भव्य रूप धारण करेगा हमें इस देश के प्रत्येक निवासी से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि लेकर अयोध्या धाम पहुंच वाणी है हम सब भी गिलहरी की तरह नहीं हनुमान की तरह भगवान के मंदिर निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................