पीटीआई के दो पत्रकारों पर जानलेवा हमले से प्रदेश के पत्रकारों में रोष: पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग ने जोर पकड़ा

पत्रकार संगठनों आईएफडब्लूजे और जार ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन

Nov 16, 2024 - 17:39
 0
पीटीआई के दो पत्रकारों पर जानलेवा हमले से प्रदेश के पत्रकारों में रोष: पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग ने जोर पकड़ा

अलवर (16 नवंबर/ अनिल गुप्ता) टोंक जिले के अलीगढ़ ट्रोल प्लाजा के पास बीते दिन को देवली उनियारा विधान सभा उप चुनाव में सड़क अवरोध कर प्रदर्शन कर रहे लोगों व तथा वहां डॉ किरोड़ी लाल मीणा के उन्हें सम्बोधन के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों ने सड़क जाम कर जमकर उपद्रव मचाया। इसी दौरान पीटीआई के संवाददाता अजीत सिंह शेखावत व उनके कैमरामैन धर्मेंद्र पर उपद्रवी भीड़ द्वारा सुनियोजित ढंग से किए गए जानलेवा हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई और उनके कैमरे और माइक तोड़ दिए गए। उसके पश्चात कैमरे को जला भी दिया गया। जैसे तैसे दोनों ने डॉ किरोड़ी लाल मीणा से सुरक्षा की गुहार लगाई जब तक उन्हें उन्मादी भीड़ में सम्मिलित अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचाया जाता है तब तक गंभीर चोटें लगने से वह वहीं गिर पड़े बमुश्किल उनकी जान बच पाई।

इस निंदनीय जानलेवा हमले को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। अब इसी मामले में पत्रकार संगठन मुखर होने लगे हैं। शनिवार को विभिन्न पत्रकार संगठनों आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त जैमन और जार अलवर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में पत्रकारों ने मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलक्टर अर्पिता शुक्ला को ज्ञापन सौपा। जिला कलक्टर शुक्ला ने भी पत्रकारों पर हुए हमले को निंदनीय बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों की वाजिब माँग को मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा। 
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि टोंक के घटनाक्रम में दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के दिशानिर्देश जारी किये जायें साथ ही आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के प्रतिनिधियों को अपना अमूल्य समय प्रदान करें ताकि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू सहित अन्य मुद्दों को आपके समक्ष प्रत्यक्ष रखा जा सके। 
गौरतलब है कि आईएफडब्ल्यूजे संगठन जो देश का प्रथम एवं अग्रणी पत्रकार संगठन हैं, साथ-ही-साथ राजस्थान प्रदेश का भी सबसे विस्तृत इकाइयों वाला एकमात्र पत्रकार संगठन भी है। आई एफ डब्ल्यू जे के द्वारा लगातार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग विगत आठ वर्षों से उठाई जा रही है। संगठन द्वारा पत्रकारों की इस प्रमुख मांग को लेकर विगत सरकार के समय दो बार पत्रकारों द्वारा विधानसभा का घेराव भी किया गया था। ज्ञापन के दौरान आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त जैमन और जार अलवर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, चंद्रमोहन गुप्ता, अवधेश सिंह, मनीष शर्मा, संदीप यादव  सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है