सरपंच शेरसिह मीणा ने 2 वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण हाेने पर कम्बल किए वितरित

कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) ग्राम पंचायत के सोमवार 17 जनवरी 2022 को 2 वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण हुआ जिसके उपलक्ष्य में सरपंच शेरसिंह मीणा द्वारा ग्राम में बे सहारा गरीबों स्त्री पुरुषों को शीतलहर को देखते हुए कंबल एवं शॉल वितरण किए गए। उपसरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने बताया कि कठूमर सरपंच शेरसिंह मीणा के 2 वर्ष का कार्यकाल सफलतम पूर्ण होने पर उन्होंने प्रत्येक वार्ड में गरीब बेसहारा लोगों को कंबल और शाँल वितरण किए। ग्राम पंचायत के 17 वार्डों में ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों द्वारा चिन्हित गरीब बेसहारा व्यक्ति को प्रत्येक वार्ड में जाकर सरपंच शेरसिंह मीणा ने अपने वार्ड पंच एवं उप सरपंच प्रतिनिधि को साथ लेकर अपने हाथों से पुरुषों को कंबल एवं महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके उपसरपंच मेवा देवी प्रतिनिधि श्याम सुंदर व वार्ड पंच मौजूद रहे






