पूर्व विधायक ने छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से किया सम्मानित

Aug 14, 2020 - 05:10
 0
पूर्व विधायक ने छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से किया सम्मानित

चौमूं जयपुर

चौमूं (जयपुर ) । गुरुवार को ग्राम समरपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

5 छात्राओं का हुआ सम्मान:-

पूर्व विधायक सैनी ने विद्यालय की पांच बालिकाओं का गार्गी पुरस्कार सत्र 2019 -20 में चयन होने पर माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें 12वीं कक्षा की चार छात्राओं गुड्डी जाट, मुस्कान चौधरी, पिंकी दुसाद, मनीषा चौधरी और कक्षा दसवीं की छात्रा संतोष जाट को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम चलाकर बालिकाओं को जन्म से लेकर उसकी शिक्षा व विवाह तक अलग-अलग योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पूर्व विधायक सैनी ने बालिकाओं व अभिभावकों से ऐसी योजनाओं की समय पर जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया तथा सम्मानित सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विजयसिंहपुरा सरपंच श्रीमती रजनी मीणा, प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक ने प्रतिभावान छात्रों को लैपटॉप व पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया :-

पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयसिंहपुरा (बांसा) में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कक्षा दसवीं में सत्र 2019-20 में सभी उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें विद्यालय में सर्वाधिक अंक लाने वाले संजय सैनी को गांव के भामाशाह शंकर लाल खडोलिया द्वारा छात्र को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया व 34 छात्र-छात्राओं को बाबूलाल सैनी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व विधायक ने संबोधन में कहा कि द्रोणाचार्य के पास एकलव्य दीक्षा लेने गए थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उस एकलव्य के हौसले को देखिए उसने द्रोणाचार्य की मूर्ति बनाकर उसी से मार्ग दर्शन लेकर धनुष विद्या हासिल कर ली थी। ऐसी सोच वाले छात्र-छात्राएं ही आगे की मंजिल हासिल करते हैं । इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ व गांव के ग्रामीण लोग मौजूद रहें।

जयपुर के चोमू से संवादाता नूर खान की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................