गोडाबास में सुकन्या योजना का विशेष शिविर आज होगा आयोजित

Aug 5, 2021 - 01:04
 0
गोडाबास में सुकन्या योजना का विशेष शिविर आज होगा आयोजित

मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संचालित सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत बालिका शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक 10 वर्ष से छोटी बालिका को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु  गुरुवार को ईमाम चौक, गोडाबास में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें डाक कर्मी घर घर जाकर मोहल्ले वासियों से संपर्क कर उन्हें खाता खुलवाने हेतु प्रेरित करेंगे। इस संदर्भ में वार्ड पार्षद मोहम्मद आदिल चौहान ने बताया कि इस विशेष कैंप हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सभी मोहल्ले वासियों को इस योजना से जुड़ने और अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु निवेदन किया जा रहा है। उपखंड निरीक्षक सरजीत चौहान ने बताया कि अब तक इस अभियान में गत जुलाई माह तक विशेष अभियान चलाकर 1310 सुकन्याओं को इस योजना से जोड़ा गया है और इस माह में 2500 बालिकाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए स्थानीय भामाशाहों से भी संपर्क किया जा रहा है और लोगों का खासा जुड़ाव भी इस योजना में दिखाई पड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में सरकार ने इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए न्यूनतम जमा राशि 1000 रूपये को घटाकर 250 रूपये कर दिया है, और इस योजना को आकर्षक बनाने के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं में इस योजना पर सर्वाधिक ब्याज दर हैं ताकि  प्रत्येक बालिका को इस अभियान से जोड़कर  अधिकाधिक पात्रजनों को लाभ पहुंचाया जा सके।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................