ग्राम पंचायत बिचगावा को पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में यथावत रखने हेतु उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) तहसील क्षेत्र के ग्राम बिचगावा के प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह को सैकड़ो की संख्या में हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि नवगठित पिनान पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बिचगांवा को जोड़ा गया है जो की तर्कसंगत एवं न्याय संगत नहीं है। आपत्ती में बताया कि बिचगांवा ग्राम से लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है। जबकि पिनान पंचायत समिति की दूरी 19 किलोमीटर के लगभग है।
ग्राम वासियों तहसील पंचायत समिति बीसीएमओ कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय थाना महाविद्यालय न्यायालय शिक्षा विभाग कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग बिजली बोर्ड महिला एवं बाल विकास विभाग बैंकिंग सेवाएं पशु चिकित्सालय हेड पोस्ट ऑफिस वन एवं पर्यावरण विभाग अनाज मंडी व्यापारिक सुविधा मुख्य बाजार का कार्य लक्ष्मणगढ़ से ही जुड़ा हुआ है। तथा आवागमन के लिए भी सीधे साधन उपलब्ध है। अगर ग्राम को पिनान पंचायत समिति से जोड़ा जाता है। तो ग्राम वासियों को आर्थिक एवं समय का अपव्यय होता। ज्ञापन के दौरान मंगतू राम विजय पूर्व सरपंच पूर्व सरपंच रमेश सैनी प्रदीप कुमार जैन राजकुमार गुप्ता महेश चंद्र जांगिड़ रामेश्वर खींची आदि लोग मौजूद रहे।






