दिलढाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने हेतु ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

Sep 9, 2021 - 21:12
 0
दिलढाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने हेतु ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना के निकटवर्ती ग्राम दिलढाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने हेतु ग्रामीणों ने नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थापना 1969 में हुई थी तथा 1995 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ था। इस विद्यालय में आसपास की 3 ग्राम पंचायतों के बालक बालिकाएं पढ़ने के लिए आते हैं। इस विद्यालय में कक्षा आठ उत्तीर्ण करने के बाद नजदीक में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने के कारण अधिकांश छात्र और विशेषतः बालिकाओं को मजबूरन पढ़ाई बीच में ही अधूरी छोड़नी पड़ती है। ग्रामीणों ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। जिनमें प्रत्येक ब्लॉक पर कॉलेज खोलना हो या महात्मा गांधी स्कूल की स्थापना, बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने हेतु सरकार अनेक योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने गैसावत से कहा कि ग्रामीणों की भावना को देखते हुए राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने की कड़ी में दिलढाणी विद्यालय को क्रमोन्नत करावें जिससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। इस दौरान दिलीपसिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह, भंवरलाल, नेमीचंद, प्रदीप सिंह, दिलीप, समदर सिंह, प्रेमाराम, दशरथसिंह, अनिल कुमार, नरेन्द्र सिंह, बजरंगसिंह, मूलाराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................