युवाओं ने यौन अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) यौन अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर उमा मालपानी के नेतृत्व में युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार गजेंद्र सिंह को सौंपा हैं। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि राजस्थान में यौन अपराधों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही हैं। अपराधियों में भय नहीं होने के कारण अपराधी खुलेआम अपराध कर बाहर घूम रहे हैं। जिससे नागरिकों में भय पैदा हो गया हैं, विशेषकर बालिकाओं व महिलाओं को ज्यादा डर सता रहा हैं। उन्होंने बताया कि आज के समय मे कोई महिला घर से काम या अन्य वजह से बाहर जाती हैं तो घर वालों को उसके सुरक्षित रहने को चिंता रहती हैं। साथ ही पढ़ाई के लिए जाने वाली छात्राओं में कई छात्राएं इस डर से पढ़ाई करने तक नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने बताया कि कई महिलाएं समाज मे बदनामी और अपराधियों के डर, परिवार को मारने की धमकियों आदि के कारण अपने साथ हो रहे शोषण व अपराध को छुपाकर रखती हैं और किसी को बता नहीं सकती। कई मामलों में इस प्रकार पीड़ित महिलाएं आत्महत्या करने को भी मजबूर हो जाती है। ऐसे में इस प्रकार के अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे नागरिकों में इस भय को कम किया जा सकें। इस दौरान बिंदिया, रुपाली, निकिता, पूजा, कुमकुम, अलका, शुभम व्यास, अमित मालपानी, रोनक तोषनीवाल, कुलदीप सैनी, हर्ष, वरुण, आशुतोष, रोहित, नवल, अनुराग, पुनीत सहित अन्य युवा मौजूद थे।