अलवर में सड़क हादसा: केंटरा की चपेट में आकर श्रमिक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

अलवर (अनिल गुप्ता) जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के राठी मार्केट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्याम एंक्लाइन कंपनी में काम करने जा रहे 32 वर्षीय झारेड़ा गाँव फूल सिंह जाटव की केंटरा वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। फूल सिंह बाइक से कार्यस्थल की ओर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार केंटरा ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आरोपी चालक दुर्घटना के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।






