15 सितंबर को राजगढ़ में लगेगी श्री श्याम प्रभु की अदालत:551 कलश व 1100 ध्वज के साथ बाबा श्याम की निकलेगी रथयात्रा
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ कस्बे के गोल सर्किल स्थित विकास कॉलोनी में 15 सितंबर शुक्रवार अमावस्या तिथि को सायं सवा 7 बजे से हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा श्री श्याम प्रभु की अदालत लगेगी। इस अदालत में खाटू नरेश जज बनकर आयेंगे। हारे का सहारा मित्र मंडल के राजकुमार गुप्ता व महेंद्र सैनी ने बताया कि 15 सितंबर को सायं बाबा श्याम का अर्जी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस अर्जी कीर्तन में श्रद्धालु बाबा श्याम की अदालत में अपनी अर्जी लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि अर्जी कीर्तन में जयपुर के आयुष सोमानी, बरेली से राम श्याम की जोड़ी, कानपुर से विकास अग्रवाल, किशनगढ़बास से अशुंल सिंह, राजगढ़ से सरदार सुरजीत सिंह व वकील निराला अपने भजनों से बाबा श्याम के अर्जी लगाएंगे।
551 कलश व 1100 ध्वज के साथ निकलेगी रथ यात्रा
हारे का सहारा मित्र मंडल के महेश पाबूवाल व मनीष गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर को सु बह 8 बजे कस्बे के स्टेशन मार्ग स्थित बचपनशाला चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल से कलशयात्रा व रथयात्रा निकलेगी। रथयात्रा में 551 महिलाएं सिर पर कलश धारण करेंगी चलेगी। वहीं 1100 श्रद्धालु बाबा श्याम का ध्वज लेकर चलेंगे। बाबा श्याम जी बैंड बाजा के साथ रथ में सवार होकर चलेंगे। रथयात्रा व कलश यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों, समाजों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
फुलों की होली व लक्की ड्रा होंगे आकर्षण का केंद्र
हारे का सहारा मित्र मंडल के मुकुल बड़ाया व राकेश सैनी ने बताया कि श्याम की अदालत में फुलों की होली, बाबा श्याम का अलौकिक दरबार, इत्र वर्षा, लक्की ड्रा, 108 भोग का प्रसाद आकर्षण का केंद्र होगी। उन्होंने बताया कि कन्नौज की इत्र, कोलकाता के फुलों से बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा।