धड़ल्ले से हो रही विस्फोटक गंधक-पोटाश की बिक्री, गंधक पोटाश पीसते समय हुआ हादसा: बच्चा गंभीर घायल
नौगावा तहसील की ग्राम पंचायत मुबारिकपुर मे एक बच्चा गंधक पोटाश को अनजान वश इमाम दस्ते में पीसते समय विस्फोट हो गया। विस्फोट से बच्चा गंभीर घायल हो गया जबकी 4 अन्य बच्चों को मामूली चोटे आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन पुत्र राजू अपने घर मे गंधक एवं पोटाश को अलग अलग पीस रहा था की तभी तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट से नितिन बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। गंभीर घायल नितिन पुत्र राजू को अलवर निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। धमाका इतनी तेज था की घर की छत मे लगी सीमेंट की चादरे फट गई तेज धमाके के लिए देशी जुगाड़ की बिक्री जोरो से हो रही है प्रशासन की ओर से इस पर अभी तक कोई रोकथाम नहीं की गई है
ऐसे तैयार किया जाता है देसी पटाखा - लोहे के धमाका उपकरण में एक पाइप लगा होता है, जिसमें गंधक-पोटाश का मिश्रण डाला जाता है। इसके बाद पाइप में सरिया डालकर दबाव डाला जाता है। इससे गंधक-पोटाश तक दबाव पड़ता है और उपकरण से तेज आवाज निकलती है। इसे आम भाषा में देशी पटाखा कहते है।
एक पाइप का उपकरण 400 रुपये तक बिक रहा है। वहीं दो पाइप के बंदूक नुमा उपकरण की कीमत 800 रुपये तक है। इसके साथ ही गंधक-पोटाश 600 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। कुछ स्थानों पर गंधक-पोटाश बेचने का काम भी जोरों पर शुरू हो गया है। इन उपकरण के चलते गंधक-पोटाश की खरीदारी भी जमकर हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से इस पर लगाम नहीं लगाई जा रही है।
- छगन चेतीवाल