जहाजपुर क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से 100 करोड़ के 130 कार्य मंत्री गुर्जर ने करवाए स्वीकृत, आंगनबाड़ी केंद्र का होगा कायापलट

Sep 6, 2023 - 18:55
 0
जहाजपुर क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से 100 करोड़ के 130 कार्य मंत्री गुर्जर ने करवाए स्वीकृत, आंगनबाड़ी केंद्र का होगा कायापलट


जहाजपुर (आज़ाद नेब)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा आने से पहले विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सौगात देते हुए बीज निगम अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने डीएमएफटी फंड से 100 करोड़ के 130 कार्य स्वीकृत करवाएं। इन कार्यों में आंगनबाड़ी केंद्रों की कायापलट के लिए चार करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

जिनमें सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य ईटून्दा से तालाब का झोपड़ा, सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य गेरूटा शमशान घाट से बरड़ा होते हुए गडबोदिया तक, सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य एमडीआर 56 माण्डलगढ़ सड़क डांग का बाडा वाया गोदान का बाडा, सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य सरसिया मेडिया मुख्य सड़क से वाया दरगाह तक बिलेठा, सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य, ग्राम काबरी से तलोदा वाया बरोदा, ग्राम धनवाडा (पारोली) कुम्हार के मकान से गुदलिया तक सडक व गुदलिया से भैरूखेडा (कोठाज) के झोंपडा से होती हुई भगवानपुरा बंजारो का डेरा (कोठाज) तक सडक निर्माण कार्य, कोटडी - मंशा मुख्य मार्ग से डामरीकरण सडक गेंहूली चौराहे से गेंहूली तेजाजी के स्थान तक- 2 किमी, तहसील जहाजपुर में ग्राम माताजी का खेड़ा से फलासिया, सिहांणा, इन्दौकिया, झालरा, नाराणा तक सड़क का डामरीकरण, देवरा से मण्डाचार तक डामरीकरण रोड,
राउप्रावि खोहराकला / बिलेठा (जहाजपुर) क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत / सुदृढ़ीकरण मय अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण कार्य, राउप्रावि अमरपुरा (कोटड़ी / जहाजपुर) में 13 अतिरिक्त कक्षा कक्षो के भवन निर्माण कार्य, राउप्रावि झालरा / बावड़ी (जहाजपुर) में दो हॉल अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राउप्रावि शिवपुरा / बावड़ी (जहाजपुर) में दो हॉल अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राउप्रावि ढगारिया / टिठोडी (जहाजपुर) में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राउप्रावि मनोहरगढ़ (जहाजपुर) के क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत / सुदृढिकरण मय अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण कार्य, राउप्रावि नराणा (जहाजपुर) के क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत / सुदृढीकरण मय अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य, राउप्रावि पांचा का बाड़ा नगर पालिका क्षेत्र जहाजपुर में 4 अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण कार्य, राप्रावि मातोलाई नगर पालिका क्षेत्र जहाजपुर में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण कार्य,

राउप्रावि लक्ष्मीपुरा नगर पालिका क्षेत्र जहाजपुर में 3 अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण कार्य, राउप्रावि जालमपुरा / रावतखेड़ा ( जहाजपुर) में 3 अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य, राउप्रावि भगता की झोपड़िया नगर पालिका क्षेत्र जहाजपुर में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य, राप्रावि फतेहपुरा बोरड़ा (कोटड़ी) 2 कमरा मय बरामदा का निर्माण कार्य व अतिरिक्त कार्य, राप्रावि एकलिंगपुरा बोरड़ा (कोटड़ी) 2 कमरा मय बरामदा का निर्माण कार्य व अतिरिक्त कार्य, राउप्रावि रामपुरा / जामोली (जहाजपुर) 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य,
राप्रावि डोला / बरोदा 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राउप्रावि झीकली / धौड़ 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राउप्रावि माल का खेड़ा / बेई (जहाजपुर) 3 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राउप्रावि माना का बरडा / बेई (जहाजपुर) 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राउप्रावि रतनगढ / अमरगढ़ 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राउप्रावि गणेशपुरा / गांगीथला (जहाजपुर) 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राउप्रावि चावंडिया / बन का खेड़ा (कोटड़ी) 3 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राप्रावि गोदान का बाड़ा / पीपलून्द ( जहाजपुर) 1 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, राउमावि बावड़ी में 2 हॉल व अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य राप्रावि छीतरपुरा में नवीन भवन निर्माण कार्य, राउमावि टिटोड़ा माफी में 6 कक्षा कक्ष मय तालाब सुरक्षा दिवार निर्माण कार्य, महाराणा प्रताप राउमावि जहाजपुर में 5 कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य, रा०प्रा०वि० उम्मेदपुरा के चार दिवारी निर्माण कार्य एवं 1 कमरे व 01 प्रार्थना हॉल, रा०प्रा०वि० जागोलाई में 05 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, रा० उ०मा० रोपां में प्रार्थना स्थल व ग्राउण्ड प्लोर में सी. सी. ब्लॉक, सीनियर हाई सैकण्डरी विद्यालय आमल्दा में 4 कक्षा निर्माण कार्य।


रा.उ.प्रा.वि. रजवास प्रार्थना स्थल पर चबुतरा एंव टीनशेड निर्माण कार्य, रा० उ०मा०वि० मोतीपुरा में 4 कक्षा कक्ष, राउमावि बांकरा में 6 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राबाउमावि पण्डेर में मरम्मत कार्य, राउमावि गन्धेर में मरम्मत कार्य, राउमावि भगूनगर में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउमावि बिहाड़ा में 6 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउमावि पण्डेर में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउमावि बिलेठा में 8 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य,
राउप्रावि तीख्या टीटोड़ा जागीर में 2 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउप्रावि अडीमल जी का खेड़ा टीटोड़ा जागीर में 2 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउप्रावि शोभा जी का खेड़ा टीटोड़ा जागीर में 2 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राप्रावि गलिया में 2 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य,
राप्रावि टहला में 2 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राप्रावि केसरपुरा में 2 कक्षा कक्ष निर्माण, राप्रावि शक्करपुरा में 2 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राबाउमावि खजूरी में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउप्रावि हर्षलो की झुपड़िया में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउप्रावि उरणा में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउप्रावि बचला खेड़ा में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पण्डेर में मरम्मत कार्य पेयजल विद्युतिकरण और दो शौचालय निर्माण कार्य, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय अमरवासी में मरम्मत कार्य, राउमावि बाई में प्रार्थना सभा हॉल का निर्माण कार्य, राप्रावि माताजी का खेड़ा कुराड़िया में 5 कक्षा कक्ष और शौचायल निर्माण कार्य, एसवीजीएम मॉडल स्कूल जहाजपुर 2 शौचालय बालक और 2 शौचालय बालिकाओं के लिए निर्माण कार्य व प्रार्थना सभा कक्ष निर्माण कार्य,
राउप्रावि दलपुरा में प्रार्थना सभा कक्ष का निर्माण कार्य, राउमावि बरोदा में 2 शौचायल बालिका और 2  शौचालय बालक के लिए तथा किचन शेड निर्माण कार्य, राउप्रावि देवरा में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य,
राप्रावि संस्कृत जामोली में नवीन भवन निर्माण कार्य,
राउमावि मायला पोलिया में 2 शौचायल बालिका व 2 शौचालय बालक के लिए निर्माण कार्य और कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउप्रावि भंवरकला गेट जहाजपुर में 2 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउप्रावि मेवासा नवीन भवन निर्माण।

राउमावि खजूरी 8 कक्षा कक्ष, राउमावि मनोहरपुरा 4 कक्षा कक्ष, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय पण्डेर में तीन कक्षा कक्ष एवं दो शौचालय निर्माण कार्य, राउमावि तस्वारिया बावड़ी, राउप्रावि हनुमान गेट जहाजपुर, राउप्रावि मालखेडा 4 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राउप्रावि उथरणा 3 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राउमावि भरणीकला में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य, राउप्रावि रजवास 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राप्रावि बाबाजी का खेड़ा 2 कक्षा कक्ष, राउमावि गांगीथला में नवीन भवन निर्माण 12 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, 1 विज्ञान प्रयोग शाला, 1 कम्प्यूटर कक्ष, 1 पुस्तकालय, प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ कक्ष, शोचालय एवं पेयजल सुविधा निर्माण कार्य, राउमावि खजुरी में 08 कक्षाकक्ष निर्माण का कार्य, रा.उ.मा.वि. माता जी का खेड़ा नवीन भवन निर्माण 12 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, 1 विज्ञान प्रयोग शाला, 1 कम्प्यूटर कक्ष, 1 पुस्तकालय, प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ कक्ष, शोचालय एवं पेयजल सुविधा निर्माण कार्य,

जहाजपुर विधानसभा में 4 करोड़ की लागत से आंगनबाड़ी मॉर्डन नाइजेशन, बिशनिया से भाण्डारिया शिवजी के स्थान तक 3 किमी सड़क निर्माण कार्य एवं डामरीकरण कार्य झाडोल बांध तालाब की नहरों की मरम्मत व रखरखाव हेतु 50 लाख रूपये की राशि ब्राह्मणों व महिलाओं के लिए स्नानघर व शौचालय निर्माण कार्य, ग्राम धनवाड़ा पारोली कुम्हार के मकान से गुदलिया तक सड़क व गुदलिया से भैरूखेड़ा कोठाजद्ध के झोपड़ा से होते हुए भगवानपुरा बंजारो का डेरा कोठाजद्ध तक सड़क निर्माण कार्य, कोदिया चौराहा से खैरूणा गांव तक डामर रोड़ निर्माण कार्य, सिंचाई विभाग के तालाब की नारायण सागर की नहरों की मरम्मतए सफाई व रख रखाव का सम्पर्क सड़क निर्माण कार्य, आगरिया से आसोप तक सांखडा में बग एनीकट मरम्मत व फेशवाल निर्माण, बागडी से सोला का खेड़ा बाईपास पर डामर रोड़ निर्माण कार्य, गुल्ला का खेड़ा से सगतपुरिया व सिंह जी का खेड़ा तक डामर सड़क निर्माण कार्य, नरसिंहपुरा से पालासा तक सड़क डामरीकरण कार्य शामिल है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................